ETV Bharat / bharat

दिल्ली सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग - Delhi government portfolio

Delhi government ministers department: दिल्ली सरकार में विभागों को लेकर खबर सामने आ गई है. आइए जानते हैं किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली सीएम आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद आतिशी अरविंद केजरीवाल के पैर छूते भी नजर आईं. अब कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों बंटवारा भी कर दिया गया है.

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के पास 13 विभाग हैं. आतिशी ने केजरीवाल सरकार में अपने पास मौजूद 13 विभागों को बरकरार रखा है, जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. आइए जानते हैं किसको कौन सा विभाग मिला है.

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

सीएम आतिशी के पास ये विभाग

1. लोक निर्माण विभाग

2. बिजली

3. शिक्षा

4. उच्च शिक्षा

5. प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा

6. लोक सम्पर्क विभाग

7. राजस्व

8. वित्त

9. योजना

10. सेवाएं

11. सतर्कता

12. जल

13. कानून, न्याय और विधायी कार्य

(अन्य सभी विभाग जो विशेष रूप से किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.)

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास ये विभाग

1. शहरी विकास

2. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण

3. स्वास्थ्य

4. उद्योग

5. कला, संस्कृति और भाषा

6. पर्यटन

7. समाज कल्याण

8. सहकारिता

delhi
विभागों का बंटवारा (Animated)

मंत्री गोपाल राय को मिले ये विभाग

1. विकास

2. सामान्य प्रशासन विभाग

3. पर्यावरण, वन और वन्य जीवन

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

कैलाश गहलोत के पास ये विभाग

1. परिवहन

2. प्रशासनिक सुधार

3. सूचना एवं प्रौद्योगिकी

4. गृह

5. महिला एवं बाल विकास

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

मंत्री इमरान हुसैन को ये विभाग दिए गए

1. खाद्य एवं आपूर्ति

2. चुनाव

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

मुकेश अहलावत को मिले ये विभाग

1. गुरुद्वारा चुनाव

2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति

3. भूमि और भवन

4. श्रम

5. रोजगार

बता दें कि सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला बन गई हैं. जहां सुषमा स्वराज केवल 52 दिनों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं, वहीं शीला दीक्षित ने 1998 से 2013 तक दिल्ली की सत्ता चलाई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी आतिशी, मुकेश अहलावत समेत पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ

यह भी पढ़ें- सर्दियों में कहीं इस बार भी न होने लगे सांस लेने में तकलीफ, जानिए- क्या है दिल्ली का विंटर एक्शन प्लान

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बनी 'आतिशी' सरकार, जानें उनके साथ पांचों मंत्रियों की पूरी कुंडली

नई दिल्ली: आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ कैलाश गहलोत, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद आतिशी अरविंद केजरीवाल के पैर छूते भी नजर आईं. अब कैबिनेट मंत्रियों के बीच विभागों बंटवारा भी कर दिया गया है.

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के पास 13 विभाग हैं. आतिशी ने केजरीवाल सरकार में अपने पास मौजूद 13 विभागों को बरकरार रखा है, जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. आइए जानते हैं किसको कौन सा विभाग मिला है.

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

सीएम आतिशी के पास ये विभाग

1. लोक निर्माण विभाग

2. बिजली

3. शिक्षा

4. उच्च शिक्षा

5. प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा

6. लोक सम्पर्क विभाग

7. राजस्व

8. वित्त

9. योजना

10. सेवाएं

11. सतर्कता

12. जल

13. कानून, न्याय और विधायी कार्य

(अन्य सभी विभाग जो विशेष रूप से किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं.)

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास ये विभाग

1. शहरी विकास

2. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण

3. स्वास्थ्य

4. उद्योग

5. कला, संस्कृति और भाषा

6. पर्यटन

7. समाज कल्याण

8. सहकारिता

delhi
विभागों का बंटवारा (Animated)

मंत्री गोपाल राय को मिले ये विभाग

1. विकास

2. सामान्य प्रशासन विभाग

3. पर्यावरण, वन और वन्य जीवन

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

कैलाश गहलोत के पास ये विभाग

1. परिवहन

2. प्रशासनिक सुधार

3. सूचना एवं प्रौद्योगिकी

4. गृह

5. महिला एवं बाल विकास

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

मंत्री इमरान हुसैन को ये विभाग दिए गए

1. खाद्य एवं आपूर्ति

2. चुनाव

delhi news
विभागों का बंटवारा (Animated)

मुकेश अहलावत को मिले ये विभाग

1. गुरुद्वारा चुनाव

2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति

3. भूमि और भवन

4. श्रम

5. रोजगार

बता दें कि सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला बन गई हैं. जहां सुषमा स्वराज केवल 52 दिनों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं, वहीं शीला दीक्षित ने 1998 से 2013 तक दिल्ली की सत्ता चलाई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी आतिशी, मुकेश अहलावत समेत पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ

यह भी पढ़ें- सर्दियों में कहीं इस बार भी न होने लगे सांस लेने में तकलीफ, जानिए- क्या है दिल्ली का विंटर एक्शन प्लान

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बनी 'आतिशी' सरकार, जानें उनके साथ पांचों मंत्रियों की पूरी कुंडली

Last Updated : Sep 22, 2024, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.