ETV Bharat / bharat

केजरीवाल पर Liquid Attack को आतिशी ने बताया घटिया हरकत, जानिए नेताओं की प्रतिक्रिया - ATTACK ON ARVIND KEJRIWAL

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड अटैक.

केजरीवाल पर Liquid Attack पर 'आप' नेताओं की प्रतिक्रिया
केजरीवाल पर Liquid Attack पर 'आप' नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 10:01 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति द्वारा लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई. बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.

केजरीवाल पर हमला घटिया हरकतः दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व सीएम पर हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा- आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया. दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है. आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे. पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे

सिसोदिया की प्रतिक्रियाः आप के नेता मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरिवाल पर हुए हमले पर कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया. कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ. यह हरक़त बताती है कि क़ानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है, लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना. उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. तुम्हारे गुंडों से के हमलों से वो डरने वाले नहीं हैं.

राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं: आप के नेता राघव चड्डा ने अरविंद केजरिवाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि कल दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज़ उठाई और आज ही उनपर कायराना हमला किया गया. ये बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है.

दिल्ली में कानून का राज़ नहीं: वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी केजरिवाल पर हमले की निंदा की एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया ‼ अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडो का राज है। अगर देश की राजधानी में एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा?

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीजेपी नेता सभी राज्यों में हमारी रैलियां लेकर जाते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता. अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीजेपी ने नांगलोई में उन पर हमला किया. छतरपुर में उन पर हमला हुआ. दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं."

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर अन्य नेताऔं की प्रतिक्रियाः

यह भी पढ़ेंः

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति द्वारा लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई. बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.

केजरीवाल पर हमला घटिया हरकतः दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व सीएम पर हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा- आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया. दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है. आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे. पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे

सिसोदिया की प्रतिक्रियाः आप के नेता मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरिवाल पर हुए हमले पर कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया. कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ. यह हरक़त बताती है कि क़ानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है, लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना. उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. तुम्हारे गुंडों से के हमलों से वो डरने वाले नहीं हैं.

राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं: आप के नेता राघव चड्डा ने अरविंद केजरिवाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि कल दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज़ उठाई और आज ही उनपर कायराना हमला किया गया. ये बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है.

दिल्ली में कानून का राज़ नहीं: वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी केजरिवाल पर हमले की निंदा की एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया ‼ अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडो का राज है। अगर देश की राजधानी में एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा?

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीजेपी नेता सभी राज्यों में हमारी रैलियां लेकर जाते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता. अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीजेपी ने नांगलोई में उन पर हमला किया. छतरपुर में उन पर हमला हुआ. दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं."

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर अन्य नेताऔं की प्रतिक्रियाः

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 30, 2024, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.