नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति द्वारा लिक्विड फेंकने की कोशिश की गई. बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.
केजरीवाल पर हमला घटिया हरकतः दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्व सीएम पर हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कहा- आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया. दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है. आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे. पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे
आज दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने @ArvindKejriwal जी पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है।
— Atishi (@AtishiAAP) November 30, 2024
भाजपा वालों: दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आयीं थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को ज़ीरो सीट देंगे pic.twitter.com/LgJGN1aQ0T
सिसोदिया की प्रतिक्रियाः आप के नेता मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरिवाल पर हुए हमले पर कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया. कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ. यह हरक़त बताती है कि क़ानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है, लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना. उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. तुम्हारे गुंडों से के हमलों से वो डरने वाले नहीं हैं.
आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया। कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ।
— Manish Sisodia (@msisodia) November 30, 2024
यह हरक़त बताती है कि क़ानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है।
लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना। उनका नाम अरविंद… https://t.co/wRaBfIvjuL
राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं: आप के नेता राघव चड्डा ने अरविंद केजरिवाल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि कल दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज़ उठाई और आज ही उनपर कायराना हमला किया गया. ये बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है.
कल दिल्ली की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज़ उठाई और आज ही उनपर कायराना हमला किया गया।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) November 30, 2024
ये बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है। अरविंद केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है।
जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय! pic.twitter.com/uivBMRrYcp
दिल्ली में कानून का राज़ नहीं: वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी केजरिवाल पर हमले की निंदा की एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान भाजपा ने केजरीवाल जी पर हमला करवाया ‼ अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडो का राज है। अगर देश की राजधानी में एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा?
अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करने वाला भाजपाई गुंडा 👇
— AAP (@AamAadmiParty) November 30, 2024
साफ़ है चुनाव में हार के डर से भाजपा बौखला गई है‼️#KejriwalAttackedByBJP pic.twitter.com/o1CwwG8nKV
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीजेपी नेता सभी राज्यों में हमारी रैलियां लेकर जाते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता. अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीजेपी ने नांगलोई में उन पर हमला किया. छतरपुर में उन पर हमला हुआ. दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं."
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर अन्य नेताऔं की प्रतिक्रियाः
#WATCH | Delhi: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal, Congress leader Tariq Anwar says, " it is a matter of concern. such an attack on any political leader is concerning. kejriwal is a president of a national party and a former cm. there should… pic.twitter.com/RshDwQBVL2
— ANI (@ANI) November 30, 2024
#WATCH | Delhi: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal, BJP MP Kamaljeet Sehrawat says, " whenever a leader goes for a padyatra, he comes in a very close proximity with the people. hence, such incidents happen even after strong security. but it is… pic.twitter.com/mj0r8JcxtF
— ANI (@ANI) November 30, 2024
#WATCH | Ludhiana, Punjab: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal, AAP MP Malvinder Singh Kang says, " bjp has failed in maintaining the law and order in delhi. arvind kejriwal had raised the issue in the vidhan sabha that delhi has been going… pic.twitter.com/HC6Pli7mtD
— ANI (@ANI) November 30, 2024
#WATCH | On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal, Congress leader Udit Raj says, " nothing can be said, whether it is organised or not. i believe the public is upset. two people in this country lie a lot, one is pm modi and the other is arvind… https://t.co/c1eOFtGczL pic.twitter.com/24OJQUFCj2
— ANI (@ANI) November 30, 2024
#WATCH | Patna: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal, JD(U) leader Neeraj Kumar says, " throwing a liquid on the former delhi cm is absolutely wrong and delhi police should take strict actions against such a person. these people do all this to… pic.twitter.com/sjaR1zs8Lt
— ANI (@ANI) November 30, 2024
#WATCH | Delhi: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, " i have been saying since day 1 that arvind kejriwal will get himself slapped and get things thrown at him... as per the information, it was just… pic.twitter.com/nMfbHyhWIz
— ANI (@ANI) November 30, 2024
#WATCH | Delhi: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says " today bjp has broken its own record of low level of politics. arvind kejriwal was constantly raising questions about the law and order of delhi. union hm… pic.twitter.com/aJ3h9F8dt5
— ANI (@ANI) November 30, 2024
यह भी पढ़ेंः