नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में 51 दिन से तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम जेल से रिहा हो गए. दोपहर में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व CM को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी. शाम में बेल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अपनी बेटी के साथ तिहाड़ जेल पहुंची थी. वहां से वो साथ में बाहर निकले.
जेल से बाहर निकलने के बाद केजरीवाल CM हाउस पहुंचे. कुछ देर के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि देश को तानाशाही से बचाना है. मैंने कहा था मैं जल्दी आऊंगा, आ गया. सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं, हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. वहीं, केजरीवाल के घर पहुंचने से पहले CM हाउस को फूलों से सजाया गया था. पूरे रास्ते जगह-जगह कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे.
उन्होंने कहा, "हमारा देश 4,000 साल से भी पुराना है, लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. मैं उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं लेकिन 140 करोड़ लोगों को एक साथ मिलकर इस तानाशाही को हराना होगा. कल यानी शनिवार सुबह 11 बजे CM कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पूजा करने जाएंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बातें मीडिया के सामने रखेंगे. शाम में दक्षिण दिल्ली में एक रोड शो में हिस्सा लूंगा.""
जेल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए तिहाड़ जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. महिला पुलिसकर्मियों के साथ अर्ध सैनिक बलों के जवानों को जेल के गेट संख्या एक के बाहर तैनात किया गया था. तिहाड़ जेल के दूसरी तरफ जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था.
AAP कार्यकर्ताओं में जोशः केजरीवाल ने रिहाई से पहले जेल सुप्रीटेंडेंट के सामने बेल बॉन्ड भरा. केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने आज होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश देखा जा रहा है. जमानत की सूचना मिलके बाद AAP कार्यकर्ता दोपहर से ही तिहाड़ जेल के बाहर जमा होने लगे. कुछ समर्थक मिठाई बांटते दिखे तो कुछ केजरीवाल के समर्थम में नारे लगाते दिखे. वहीं, पार्टी कार्यलय में ढोल नगाड़े पर डांस भी करते दिखे.
SC ने इन 5 शर्तों पर दी अंतरिम जमानत
- 50,000 रुपए की राशि के जमानत बांड और इतनी ही राशि की एक जमानत राशि देनी होगी.
- वह मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय का दौरा नहीं करेंगे.
- वह आधिकारिक फाइलों पर तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे जब तक कि यह आवश्यक न हो और उपराज्यपाल की मंजूरी/अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आवश्यक न हो.
- वह वर्तमान मामले में अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
- वह किसी भी गवाह से बातचीत नहीं करेंगे. इस मामले से जुड़ी कोई भी फाइल नहीं देखेंगे.
सुनीता केजरीवाल ने बताया लोकतंत्र की जीतः केजरीवाल को ED ने शराब घोटाले के मनी लॉड्रिंग मामले में 21 मार्च की रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. अंतरिम जमानत मिलने के बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा कि यह करोड़ों लोगों की दुआओं का असर है. यह लोकतंत्र की जीत है. वहीं, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि तानाशाही का अंत होगा. सत्यमेव जयते. अब देश देखेगा केजरीवाल का कमाल.
25 मई को दिल्ली वोटिंगः देशभर में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. चुनाव सात चरणों में पूरे होंगे. 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग होगी. दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इसमें केजरीवाल अब प्रचार कर सकेंगे. इसके साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी अभी तक चुनाव नहीं हुआ. AAP हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके एक सीट पर चुनाव लड़ रही. वहीं, पंजाब में अलग चुनाव लड़ रही. केजरीवाल दिल्ली के अलावा दोनों राज्यों में भी प्रचार कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: