नई दिल्लीः दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में शनिवार रात आग लगने से 7 बच्चों की जलकर मौत हो गई, 5 बच्चों को ईस्ट दिल्ली एडवांस एनआईसीयू सेंटर में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
आग से अस्पताल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है. इसके साथ ही अस्पताल के बगल की बिल्डिंग में भी आग की चपेट में आई थी, जिसे भी दमकल की टीम ने काबू कर लिया है. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है.
दमकल की टीम का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा. शनिवार रात 11:32 बजे विवेक विहार स्थित न्यू बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली थी. तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू कर लिया गया है.
नर्सिंग होम फोरम के चेयरमैन डॉक्टर वीके मोंगा ने दिल्ली की इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने मानकों के बारे में बताया.
एलजी बोले- जांच के लिए कहा है
मुख्य सचिव से दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की दुखद घटनाओं की जांच कराने के लिए कहा है. साथ ही, पुलिस विभाग को सभी जरूरी कदम उठाने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.
- '
हॉस्पिटल मालिक फरार, एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस ने बताया कि विवेक विहार स्थित बॉर्न बेबी केयर हॉस्पिटल का मालिक नवीन कीची फरार चल रहा है. वो पश्चिम विहार का रहने वाला है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक व दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस दर्दनाक हादसे के वक्त अस्पताल में 11 बच्चे भर्ती थे. बाकी बच्चों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए- चश्मदीदों ने क्या कहा
चश्मदीदों का कहना है कि ब्लास्ट की तेज आवाज के साथ आग लगी है. ऐसे में आशंका है कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लगी है. भगत सिंह सेवादल के अध्यक्ष के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि तेज ब्लास्ट के बाद आग लगी थी. बताया जा रहा है कि अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम होता है. ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. एक के बाद एक तीन सिलेंडर में ब्लास्ट हुए. जिसकी वजह से पहले अस्पताल में आग लग गई और उसके बाद बगल की बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई.
प्रत्यक्षदर्शी रवि गुप्ता ने बताया कि यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग का काम होता था ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से ही आग लगी है.
यह भी पढ़ेंः राजकोट के गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख
यह भी पढ़ेंः मुंडका की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 26 गाड़ियों से आग पर पाया गया काबू