ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट बना देश का पहला एयरपोर्ट, 150 डेस्टिनेशन से कनेक्ट करने का बनाया रिकॉर्ड - DELHI AIRPORT BECAME 1ST AIRPORT

150 गंतव्यों से जुड़ने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बना दिल्ली ,थाई एयर एशिया एक्स ने शुरू की दिल्ली बैंकॉक-डॉन मुआंग के बीच सीधी उड़ान

दिल्ली एयरपोर्ट ने 150 डेस्टिनेशन से कनेक्ट करने का बनाया रिकॉर्ड
दिल्ली एयरपोर्ट ने 150 डेस्टिनेशन से कनेक्ट करने का बनाया रिकॉर्ड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट ने एक और उपलब्धि हासिल की है .ये देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है जो 150 डेस्टिनेशन से जुड़ता है. रविवार को थाई एयर एशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू कीं जो दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ने वाला 150वां डेस्टिनेशन है.

दिल्ली एयरपोर्ट की नई उपलब्धि :दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा सोमवार को 150 एयरपोर्ट या डेस्टिनेशन से सीधे जुड़ने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया. बता दें कि इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स के ऑप्शन हैं. रविवार को दिल्ली और बैंकॉक के डॉन मुआंग हवाई अड्डे के बीच थाई एयरएशिया एक्स की सीधी उड़ान शुरू की गई, जिसके बात दिल्ली एयरपोर्ट को ये उपलब्धि मिली.

20 से ज्यादा विशेष अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन को जोड़ा : यह नया रूट एयरबस ए-330 विमानों के साथ सप्ताह में दो बार संचालित होगा, जनवरी 2025 के मध्य तक इसे बढ़ाकर सप्ताह में चार बार करने की योजना है. एक बयान में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने इस बात की जानकारी दी कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली एयरपोर्ट ने 20 से ज्यादा विशेष अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ा है, जिनमें नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ'हारे और टोक्यो हनेडा शामिल हैं.

लॉन्च की नई फ्लाइट : रविवार को थाई एयरएशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी एयरबस A330 फ्लाइट को शुरू किया है. यह फ्लाइट हफ्ते में 2 बार चलेगी, बाद में इसे जनवरी 2025 से बढ़ाकर हफ्ते में 4 बार कर दिया जाएगा. DIAL के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत से लंबी दूरी के डेस्टिनेशन में से, 88% दिल्ली से जुड़े हुए हैं और भारत से प्रस्थान करने वाली सभी लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में से 56% दिल्ली से ऑपरेट होती हैं.

42% लॉन्ग डिस्टेन्स के यात्री के लिए एंट्री गेट है दिल्ली :भारत से लगभग 42% लॉन्ग डिस्टेन्स के यात्री दिल्ली हवाई अड्डे को अपना एंट्री गेट चुनते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दशक में, हवाई अड्डे पर ट्रांसफर यात्रियों की संख्या में भी 100% की बढ़ोतरी हुई है. केवल 2023 में दिल्ली हवाई अड्डे ने 65.3 मिलियन यानी 6.5 करोड़ यात्रियों को संभाला, जिसने इसे दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक का दर्जा मिला.दिल्ली हवाई अड्डा सालाना चार मिलियन घरेलू यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए निर्बाध कनेक्शन देता है.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ ने बतायी अपनी प्रतिबद्धता :दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, "150 गंतव्यों को जोड़ने का यह मील का पत्थर वैश्विक कनेक्टिविटी को बढ़ाने और विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हमें भारत को विमानन के एक नए युग में ले जाने पर गर्व है और हम दुनिया भर के यात्रियों के लिए पसंदीदा केंद्र बनने के लिए समर्पित हैं."

ये भी पढ़ें :

भारतीय विमानों पर 'VT' कॉल साइन को हटाने की मांग पर विचार करे केंद्रः दिल्ली हाईकोर्ट

Go First Bankruptcy : क्या भारतीय विमान कंपनियों के खिलाफ साजिश रच रही है अमेरिकी कंपनी ?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का सफल ट्रायल पर बोले महेश शर्मा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

घरेलू विमान के इतिहास में नवंबर अब तक का सबसे अच्छा महीना बना

नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट ने एक और उपलब्धि हासिल की है .ये देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है जो 150 डेस्टिनेशन से जुड़ता है. रविवार को थाई एयर एशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू कीं जो दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ने वाला 150वां डेस्टिनेशन है.

दिल्ली एयरपोर्ट की नई उपलब्धि :दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डा सोमवार को 150 एयरपोर्ट या डेस्टिनेशन से सीधे जुड़ने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया. बता दें कि इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स के ऑप्शन हैं. रविवार को दिल्ली और बैंकॉक के डॉन मुआंग हवाई अड्डे के बीच थाई एयरएशिया एक्स की सीधी उड़ान शुरू की गई, जिसके बात दिल्ली एयरपोर्ट को ये उपलब्धि मिली.

20 से ज्यादा विशेष अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन को जोड़ा : यह नया रूट एयरबस ए-330 विमानों के साथ सप्ताह में दो बार संचालित होगा, जनवरी 2025 के मध्य तक इसे बढ़ाकर सप्ताह में चार बार करने की योजना है. एक बयान में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने इस बात की जानकारी दी कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली एयरपोर्ट ने 20 से ज्यादा विशेष अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ा है, जिनमें नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ'हारे और टोक्यो हनेडा शामिल हैं.

लॉन्च की नई फ्लाइट : रविवार को थाई एयरएशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी एयरबस A330 फ्लाइट को शुरू किया है. यह फ्लाइट हफ्ते में 2 बार चलेगी, बाद में इसे जनवरी 2025 से बढ़ाकर हफ्ते में 4 बार कर दिया जाएगा. DIAL के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत से लंबी दूरी के डेस्टिनेशन में से, 88% दिल्ली से जुड़े हुए हैं और भारत से प्रस्थान करने वाली सभी लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में से 56% दिल्ली से ऑपरेट होती हैं.

42% लॉन्ग डिस्टेन्स के यात्री के लिए एंट्री गेट है दिल्ली :भारत से लगभग 42% लॉन्ग डिस्टेन्स के यात्री दिल्ली हवाई अड्डे को अपना एंट्री गेट चुनते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दशक में, हवाई अड्डे पर ट्रांसफर यात्रियों की संख्या में भी 100% की बढ़ोतरी हुई है. केवल 2023 में दिल्ली हवाई अड्डे ने 65.3 मिलियन यानी 6.5 करोड़ यात्रियों को संभाला, जिसने इसे दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक का दर्जा मिला.दिल्ली हवाई अड्डा सालाना चार मिलियन घरेलू यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए निर्बाध कनेक्शन देता है.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ ने बतायी अपनी प्रतिबद्धता :दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, "150 गंतव्यों को जोड़ने का यह मील का पत्थर वैश्विक कनेक्टिविटी को बढ़ाने और विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हमें भारत को विमानन के एक नए युग में ले जाने पर गर्व है और हम दुनिया भर के यात्रियों के लिए पसंदीदा केंद्र बनने के लिए समर्पित हैं."

ये भी पढ़ें :

भारतीय विमानों पर 'VT' कॉल साइन को हटाने की मांग पर विचार करे केंद्रः दिल्ली हाईकोर्ट

Go First Bankruptcy : क्या भारतीय विमान कंपनियों के खिलाफ साजिश रच रही है अमेरिकी कंपनी ?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का सफल ट्रायल पर बोले महेश शर्मा, युवाओं को मिलेगा रोजगार

घरेलू विमान के इतिहास में नवंबर अब तक का सबसे अच्छा महीना बना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.