दिल्ली/पानीपत : दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ एरिया के एसीपी यशपाल चौहान के वकील बेटे लक्ष्य चौहान की डेड बॉडी आखिरकार मिल गई है. पानीपत के जाटल गांव के पास 23 जनवरी को दिल्ली पुलिस के एसपी के बेटे को नहर में फेंक दिया गया था. पूरे मामले के खुलासे के बाद डेड बॉडी की तलाश की जा रही थी और आखिरकार कोशिशें रंग लाई और लक्ष्य की डेड बॉडी मिल ही गई.
मिल गई लक्ष्य की डेड बॉडी : जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय लक्ष्य चौहान की डेड बॉडी को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने नहर में लगातार सर्च अभियान चलाकर रखा था और आखिरकार लक्ष्य के शव को समालखा से गन्नौर पुलिस ने बरामद कर लिया है. रिकवर करने के बाद शव को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. खुबडू झाल पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली की समयपुर बादली थाने में लक्ष्य की हत्या का केस दर्ज है और जरूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद डेड बॉडी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है.
क्राइम सीन का रीक्रिएशन करेगी पुलिस : आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के ऑउटर नॉर्थ एरिया के एसीपी यशपाल चौहान के वकील बेटे की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर ही है. पूरा मामला कर्ज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. शिकायत में कहा गया था कि 26 वर्षीय लक्ष्य चौहान अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया था और तब से वो वापस घर नहीं लौटा. पुलिस की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ और डेड बॉडी की तलाश शुरू कर दी गई थी. डेड बॉडी के मिलने के बाद अब पुलिस घटनास्थल पर जाकर क्राइम सीन का रीक्रिएशन करेगी. स्पेशल स्टाफ की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं इस बीच दिल्ली पुलिस ने फरार आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पहले से गिरफ्तार दूसरे आरोपी अभिषेक को रोहिणी कोर्ट में पेश किया जहां से उसकी 3 दिन की पुलिस कस्टडी मिल गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के ACP के वकील बेटे की हत्या, पानीपत के नहर में फेंका गया, सर्चिंग जारी