ETV Bharat / bharat

चंपाई सोरेन को पद से हटाने पर यह साफ हो गया कि जेल जानेवाले हेमंत सोरेन एक-दो महीने में और कुछ करना चाहते थे- राजनाथ सिंह - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी की. यहां उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.

Defense Minister Rajnath Singh targeted Hemant government over corruption in Jharkhand
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 9:18 PM IST

रांची: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के लोग सौभाग्यशाली हैं जहां भगवान बिरसा मुंडा जैसे लोग जन्म लिया. इतना ही नहीं परमवीर अलवर्ट एक्का जैसे वीर शहीद जवान ने जन्म लिया है. रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बातें कहीं.

राजनाथ सिंह ने राजनीतिक पंडितों के दावे का हवाला देते हुए कहा कि इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने के लिए हमारी पार्टी कटिबद्ध है. अगर कोई ऐसे पाए जाएंगे तो दूध की मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया जाएगा. मैं समझता हूं कि कोई भी संस्था हो या पार्टी विश्वसनीयता बड़ी पूंजी होती है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो विश्वसनीयता पाई है.आज दुनियां के पटल पर अन्य देश गंभीरता से सोचने लगता है कि आखिर भारत बोल क्या रहा है. झारखंड में लगातार दो बार एनडीए सरकार बना दीजिए हम आपको विकसित राज्यों की कतार में लाकर खड़ा कर देंगे.

खिजरी में सभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ETV Bharat)

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जाति आधारित गणना की उनकी मांग हास्यास्पद है उन्हें पता नहीं कि कितनी जाति हिन्दुस्तान में है वो पता नहीं है. इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि किसी बहकावे में नहीं आइये. राजनाथ सिंह ने झारखंड में हुए घोटाले पर चर्चा करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर यह साफ हो गया कि जेल जानेवाले हेमंत सोरेन एक दो महीने में और कुछ करना चाहते थे यही वजह थी कि उन्हे हटाया गया. उन्होंने रामकुमार पाहन विधानसभा चुनाव में जीतने का आह्वान करते हुए कहा कि यह भलें ही गरीब हो सकते हैं मगर अच्छे वक्ता हैं आपकी बात को वो सदन में प्रमुखता से रखेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप की क्या पहचान, पांच लाख ले तब जलपान- संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप की क्या पहचान पांच लाख ले तब जलपान. पूरा राज्य ऐसे विधायक से शर्मसार हुई जब कोलकाता में पैसा लेते पकड़े जाने के कारण जेल में छह महीने तक रहा. ऐसे में खिजरी की जनता को तय करना है कि एक तरफ बीजेपी के राम कुमार पाहन जैसे ईमानदार प्रत्याशी हैं, दूसरी तरफ दागदार कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप हैं. आपको तय करना है कि कैसा विधायक बनाना चाहते हैं.

इस चुनावी सभा को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने संबोधित करते हुए आम जनता से कमल फूल पर वोट देकर राज्य में एनडीए सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील की. खिजरी विधानसभा क्षेत्र के धुर्वा बस स्टैंड के पास आयोजित इस चुनावी सभा में उम्मीदों के अनुरूप लोगों की उपस्थिति नहीं रही. इस कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पाकुड़ में गरजे केंद्रीय मंत्री शिवराज, कहा- घुसपैठिए बर्दाश्त नहीं, भाजपा में शामिल हुए झामुमो विधायक दिनेश

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: गौरव भाटिया ने सारी सीमाएं लांघी, जानिए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने क्या कहा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं

रांची: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के लोग सौभाग्यशाली हैं जहां भगवान बिरसा मुंडा जैसे लोग जन्म लिया. इतना ही नहीं परमवीर अलवर्ट एक्का जैसे वीर शहीद जवान ने जन्म लिया है. रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने बातें कहीं.

राजनाथ सिंह ने राजनीतिक पंडितों के दावे का हवाला देते हुए कहा कि इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने के लिए हमारी पार्टी कटिबद्ध है. अगर कोई ऐसे पाए जाएंगे तो दूध की मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया जाएगा. मैं समझता हूं कि कोई भी संस्था हो या पार्टी विश्वसनीयता बड़ी पूंजी होती है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो विश्वसनीयता पाई है.आज दुनियां के पटल पर अन्य देश गंभीरता से सोचने लगता है कि आखिर भारत बोल क्या रहा है. झारखंड में लगातार दो बार एनडीए सरकार बना दीजिए हम आपको विकसित राज्यों की कतार में लाकर खड़ा कर देंगे.

खिजरी में सभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ETV Bharat)

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जाति आधारित गणना की उनकी मांग हास्यास्पद है उन्हें पता नहीं कि कितनी जाति हिन्दुस्तान में है वो पता नहीं है. इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि किसी बहकावे में नहीं आइये. राजनाथ सिंह ने झारखंड में हुए घोटाले पर चर्चा करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाकर यह साफ हो गया कि जेल जानेवाले हेमंत सोरेन एक दो महीने में और कुछ करना चाहते थे यही वजह थी कि उन्हे हटाया गया. उन्होंने रामकुमार पाहन विधानसभा चुनाव में जीतने का आह्वान करते हुए कहा कि यह भलें ही गरीब हो सकते हैं मगर अच्छे वक्ता हैं आपकी बात को वो सदन में प्रमुखता से रखेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप की क्या पहचान, पांच लाख ले तब जलपान- संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप की क्या पहचान पांच लाख ले तब जलपान. पूरा राज्य ऐसे विधायक से शर्मसार हुई जब कोलकाता में पैसा लेते पकड़े जाने के कारण जेल में छह महीने तक रहा. ऐसे में खिजरी की जनता को तय करना है कि एक तरफ बीजेपी के राम कुमार पाहन जैसे ईमानदार प्रत्याशी हैं, दूसरी तरफ दागदार कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप हैं. आपको तय करना है कि कैसा विधायक बनाना चाहते हैं.

इस चुनावी सभा को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने संबोधित करते हुए आम जनता से कमल फूल पर वोट देकर राज्य में एनडीए सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील की. खिजरी विधानसभा क्षेत्र के धुर्वा बस स्टैंड के पास आयोजित इस चुनावी सभा में उम्मीदों के अनुरूप लोगों की उपस्थिति नहीं रही. इस कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पाकुड़ में गरजे केंद्रीय मंत्री शिवराज, कहा- घुसपैठिए बर्दाश्त नहीं, भाजपा में शामिल हुए झामुमो विधायक दिनेश

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Election 2024: गौरव भाटिया ने सारी सीमाएं लांघी, जानिए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने क्या कहा

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.