ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में राजनाथ सिंह बोले- 'डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस, एक दूसरे के फाड़ रहे कपड़े' - Rajnath Singh Rally Uttarakhand - RAJNATH SINGH RALLY UTTARAKHAND

Union Defence Minister Rajnath Singh Public Meeting in Uttarakhand जैसे धरती से डायनासोर लुप्त हो गए, उसी तरह कांग्रेस भी लुप्त होने जा रही है. देश में लंबे समय तक कांग्रेस ने सरकार चलाई, जिनमें कई घोटाले हुए, लेकिन मोदी सरकार के इन 10 सालों में किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. कांग्रेसियों में आपस में ही लड़ाई हो रही है. कांग्रेस बिग बॉस का घर बना हुआ है. यह बात केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही.

Union Defence Minister Rajnath Singh Public Meeting in Uttarakhand
उत्तराखंड में राजनाथ सिंह की ताबड़तोड़ रैली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 4:16 PM IST

उत्तराखंड में राजनाथ सिंह की रैली

चमोली/अल्मोड़ा/काशीपुर: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्टार प्रचारक मैदान में उतर गए हैं. आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीट पर धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान राजनाथ सिंह कांग्रेस पर भी जमकर बरसे.

कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले: दरअसल, गौचर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देश की सीमाओं की रक्षा करता आ रहा है. इसलिए यह प्रदेश खास है. इसके अलावा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक सरकार चलाई, जिनमें कई घोटाले हुए.

डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस: मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में किसी भी मंत्री के ऊपर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. राजनाथ सिंह ने कहा जैसे दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गया, वैसे ही कांग्रेस लुप्त हो जाएगी. हरीश रावत ने खुद ही कह दिया कांग्रेस सुस्त हो गई है. कांग्रेस बिग बॉस शो का घर बनी है. हर दिन एक दूसरे के कपड़े फाड़ रही है.

बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कही ये बात: वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड से संबंधित कोई भी काम रहा हो, उसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना किसी संकोच के पूरा किया. रक्षा मंत्री बनने के बाद उनके पास डॉप्लर रडार लगाने की अपील की थी, जो आज लग चुका है. यह भूकंप की सटीक जानकारी देता है. जब जापान, इंग्लैंड जैसे शक्तिशाली देश कोरोना में फेल हो गए तो भारत में मोदी सरकार ने तीन- तीन वैक्सीन निशुल्क लगवाई.

अल्मोड़ा और काशीपुर में गरजे राजनाथ सिंह: गौचर में जनसभा करने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में जनसभा की. इसके बाद राजनाथ सिंह नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने काशीपुर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड में राजनाथ सिंह की रैली

चमोली/अल्मोड़ा/काशीपुर: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्टार प्रचारक मैदान में उतर गए हैं. आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीट पर धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान राजनाथ सिंह कांग्रेस पर भी जमकर बरसे.

कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले: दरअसल, गौचर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देश की सीमाओं की रक्षा करता आ रहा है. इसलिए यह प्रदेश खास है. इसके अलावा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक सरकार चलाई, जिनमें कई घोटाले हुए.

डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस: मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में किसी भी मंत्री के ऊपर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. राजनाथ सिंह ने कहा जैसे दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गया, वैसे ही कांग्रेस लुप्त हो जाएगी. हरीश रावत ने खुद ही कह दिया कांग्रेस सुस्त हो गई है. कांग्रेस बिग बॉस शो का घर बनी है. हर दिन एक दूसरे के कपड़े फाड़ रही है.

बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कही ये बात: वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड से संबंधित कोई भी काम रहा हो, उसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना किसी संकोच के पूरा किया. रक्षा मंत्री बनने के बाद उनके पास डॉप्लर रडार लगाने की अपील की थी, जो आज लग चुका है. यह भूकंप की सटीक जानकारी देता है. जब जापान, इंग्लैंड जैसे शक्तिशाली देश कोरोना में फेल हो गए तो भारत में मोदी सरकार ने तीन- तीन वैक्सीन निशुल्क लगवाई.

अल्मोड़ा और काशीपुर में गरजे राजनाथ सिंह: गौचर में जनसभा करने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में जनसभा की. इसके बाद राजनाथ सिंह नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने काशीपुर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.