बलरामपुर: शनिवार देर शाम राजपुर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार जीप तालाब में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. गाड़ी के ड्राइवर ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा जबकी एक और डेड बॉडी देर रात तालाब से बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे. सभी आठों लोगों की मौत इस हादसे में हो गई.
हादसे में आठ लोगों की मौत: पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया. गोताखोरों की टीम को तालाब में तलाशी के दौरान एक और शव मिला. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में कुल 8 लोग ड्राइवर को लेकर सवार थे. छह की मौके पर मौत हुई जबकी एक ने अस्पताल में दम तोड़ा और एक का शव कल देर रात बरामद किया गया.
शनिवार की शाम राजपुर थाना क्षेत्र के लडुवा मोड़ पर तेज रफ्तार जीप कुसमी की ओर आ रही थी. इसी दौरान ड्राइवर ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया. गाड़ी बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. जिस जगह पर गाड़ी गिरी वहां पर दलदल भी था. बाद में क्रेन की मदद से जीप को बाहर निकाला गया. छह शव कल शाम ही निकाले गए थे सातवां शव देर रात बरामद हुआ. ड्राइवर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वाहन में कुल आठ लोग सवार थे. :विश्व दीपक त्रिपाठी, एडिशनल एसपी, बलरामपुर
रफ्तार ने ली आठ की जान: हादसे में जिन लोगों की जान गई उनके नाम हैं संजय मुंडा, चंद्रवती, कुमारी कृति, मंगल दास, भूपेंद्र मुंडा, उदयनाथ, बालेश्वर और मुकेश. मृतकों में शामिल एक शिक्षिका जो अपने पति और बेटी के साथ उसी वाहन से सूरजपुर जा रही थी. परिवार के लोग शिक्षिका को सूरजपुर छोड़ने जा रहे थे. शिक्षिका को छोड़ने के लिए पड़ोसी भी उनके साथ गए थे. पुलिस के मुताबिक गाड़ी का ड्राइवर दूसरे गांव का रहने वाला था.