नई दिल्ली: दिल्ली में सस्ते घर की तलाश में जुटे राजधानीवासियों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने रक्षाबंधन के मौके पर सोमवार को तीन नई अलग-अलग हाउसिंग स्कीम 2024 लांच कर दिया. इससे जुड़ी हुई सभी जानकारियां डीडीए वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं. डीडीए की ओर से जिन तीन हाउसिंग स्कीम को लांच किया गया है, उनमें दो स्कीम 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर 'डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024', 'डीडीए मध्यवर्गीय स्कीम हाउस 2024' और 'डीडीए द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024' में ई-ऑक्शन फ्लैट्स शामिल हैं.
द्वारका के 3 सेक्टर में बनाए गए 173 प्रीमियम फ्लैट्स का आवंटन की ई-ऑक्शन के जरिए किया जाएगा. इसके लिए फ्लैट्स का रिजर्व बेस प्राइस 1.28 करोड़ निर्धारित किया गया है. इसके बाद ही आवेदक फ्लैट हासिल करने के लिए बोली लगा सकेंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अगस्त की सुबह 11 से शुरू होगी. वहीं, 2 अन्य हाउसिंग स्कीम 'सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम' के लिए 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगी.
वेबसाइट चेक करते रहेंः द्वारका को छोड़कर बाकी दो स्कीम के फ्लैट्स को 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर हासिल किया जा सकता है. हाउसिंग स्कीम के लांच होने के बाद रात के 8 बजे तक 3,71,435 लोगों ने प्राधिकरण की वेबसाइट पर विजिट किया है. डीडीए के अनुसार, हाउसिंग स्कीम की कोई भी जानकारी डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in, https://eservice.dda.etender.sbi से लें. इन पर समय-समय पर अपडेट्स दिए जाएंगे.
40 हजार फ्लैट्स की होगी बिक्रीः DDA ने अपनी नई हाउसिंग स्कीम को 'खुशियों का मिले ठिकाना-अपना बने आशियाना' नाम दिया है. इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस के अतिरिक्त मध्यवर्गीय और प्रीमियम फ्लैट्स की तीन स्कीमों में कुल 40,000 फ्लैट्स रखे हैं. इनमें 34,000 फ्लैट्स के अलावा 5,400 से ज्यादा वह पुराने फ्लैट्स भी शामिल किए गए हैं, जो पुरानी स्कीम में बचे हुए हैं.
वहीं, इन फ्लैट्स की कीमत की शुरुआत साढ़े 11 लाख रुपए से शुरू की गई है. जबकि, प्रीमियम फ्लैट्स की कीमत रिजर्व बेस प्राइस के रूप में एक करोड़ 28 लाख रुपए रखी गई है, जो ई-ऑक्शन के जरिए आवंटित होगी. इस स्कीम में ईडब्ल्यूएस के अलावा एमआईजी, एलआईजी, एचआईजी यानी प्रीमियम फ्लैट्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिल्ली में मिलेगा सस्ता फ्लैट