आगरा : ताजनगरी में सोशल मीडिया पर कुश्ती दंगल में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सैमरा में गुरुवार देर शाम आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवानों में हुई मारपीट का है. दंगल में दो लाख रुपये की इनामी कुश्ती के दौरान ही दोनों पहलवान में पहले गुत्थम-गुत्था हुई और फिर मारपीट शुरू हुई. ये देखकर पहलवानों के समर्थक भी मैदान में पहुंच गए. खूब हंगामा हुआ, जिससे दंगल में भगदड़ मच गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. दंगल कमेटी ने आखिरी कुश्ती को रद्द कर दिया.
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के गांव के वार्षिक श्रीराम मेले का है. मेला में हर साल कुश्ती दंगल होता है. मेला में गुरुवार देर शम कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ था, जिसमें 51 रुपये से कुश्ती शुरू हुई. दंगल देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ पहुंची थी. हर कुश्ती में पहलवान अपने दांव पेंच से एक दूसरे को चित कर रहे थे. जीतने वाले पहलवान के उत्साहवर्धन के लिए जनता खूब तालियां बजा रही थी. दंगल में आखिरी कुश्ती दो लाख रुपये की थी. जो भारत केशरी हरिकेश तोमर और शमशाबाद के पहलवान रामेश्वर शमशाबाद के बीच चल रही थी. कुश्ती के दौरान ही पहलवान हरिकेश तोमर और पहलवान रामेश्वर में विवाद हो गया. जिससे देखते ही देखते दोनों पहलवानों के साथी आमने-सामने आ गए. धक्का मुक्की के साथ मारपीट शुरू हो गई. पहलवानों के बीच हुई मारपीट से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. मेला कमेटी के साथ ही पुलिस मामले को संभालने में जुट गई.
पहले से दोनों पहलवान में ठनी हुई थी : श्रीराम मेला कमेटी के अध्यक्ष सौरभ चौहान ने बताया कि, दंगल में कुश्ती के दौरान दो पहलवान भिड़ गए. मारपीट भी हो गई थी. इसलिए, दंगल की दो लाख की आखिरी कुश्ती रद्द कर दी गई है. इस बारे में खंदौली थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि, जिन दो पहलवान में विवाद हुआ है. उनमें पहले से ही झगड़ा चल रहा है. दंगल की आखिरी कुश्ती में दोनों पहलवान ही आमने-सामने थे. इसलिए, दोनों में विवाद हुआ. जिससे दोनों पहलवान और उनके पक्षों को मेला से हटा दिया गया. इसके बाद दंगल को बंद कराया गया. अभी तक किसी ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. जो तहरीर मिलेगी उसके मुताबिक, कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पूर्व पहलवान नरसिंह यादव WFI एथलीट आयोग के अध्यक्ष चुने गए - Narsingh Pancham