बेंगलुरु: कर्नाटक की राजनीति में लंबा अनुभव रखने वाले भाजपा सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का आज सुबह निधन हो गया. वह उम्र से संबंधित कई बीमारियों से ग्रसित थे. उनका इलाज चल रहा था. बीती रात अस्पताल में उनका निधन हो गया. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर आज मैसूरु में उनके आवास पर रखा जाएगा.
चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के अनुभवी सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का बीती रात 1.30 बजे बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में निधन हो गया. वी श्रीनिवास उम्र से संबंधित बीमारियों और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संक्रमण से पीड़ित थे. उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वी श्रीनिवास प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी भाग्यलक्ष्मी, तीन बेटियां प्रतिमा प्रसाद, पूर्णिमा, पूनम और कई फॉलोवर्स हैं.
पांच दशक की सक्रिय राजनीति के बाद श्रीनिवास प्रसाद ने मार्च 2024 में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी. वी श्रीनिवास प्रसाद ने 2019 के चुनाव में चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र में पहली बार कमल खिलाया था. श्रीनिवास प्रसाद चामराजनगर निर्वाचन क्षेत्र से पहले भाजपा सांसद थे. 17 मार्च 1974 को वी श्रीनिवास प्रसाद ने पहली बार मैसूर में कृष्णराज निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव में 'ऊंट' पहचान के तहत एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा.
उनके संघर्ष से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों वर्गों के नेता प्रभावित हुए. 1974 के उपचुनाव से लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव तक उन्होंने कुल 14 चुनाव लड़े थे. इसमें 6 बार लोकसभा चुनाव और दो बार विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. श्रीनिवास प्रसाद अम्बेडकर के विचारों, दलित समर्थक संघर्ष की आवाज थे.