ETV Bharat / bharat

सांस्कृतिक विरासत ही बस्तर की असली पहचान, युवा पीढ़ी जिम्मेदारी को बढ़ा रही आगे - मांदरी

Cultural Heritage छत्तीसगढ़ में अलग-अलग संस्कृति और सभ्यता के लोग रहते हैं.यदि बात बस्तर की करें तो यहां कि संस्कृति हजारों साल पुरानी है.आज भी बस्तर के आदिवासी अपनी पुरानी रीति रिवाज और संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों को सौंप रहे हैं.बस्तरिया आदिवासियों की परंपरा सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही बल्कि देश विदेश में भी जानी जाती है.फिर भी आधुनिकता की चादर पुरानी रीति रिवाजों को धीरे-धीरे करके ढंक रही है. जिसे बचाने के लिए बस्तर के युवा आगे आए हैं.Identity Of Bastar

Identity Of Bastar
सांस्कृतिक विरासत ही बस्तर की असली पहचान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 11:23 PM IST

सांस्कृतिक विरासत ही बस्तर की असली पहचान

कांकेर : कांकेर के पीढापाल क्षेत्र के साल्हेभाठ गांव में 16 गांव के युवाओं ने बस्तर के कोलांग, धनकुल, हुल्कि, मांदरी जैसे पारंपरिक गीत और नृत्यों का महोत्सव कराया गया. ये महोत्सव बस्तर संभाग में तीन दिनों तक चला जिसमें बस्तर के कोने -कोने से आई सांस्कृतिक टोलियों ने हिस्सा लिया.


पूर्वजों की कला भविष्य को सौंप रही पीढ़ी : ईटीवी भारत ने लोकगीत और नृत्य को लेकर कार्यक्रम में शिरकत करने आए लोगों से बात की. कोंडागांव जिले के रहने वाले मांदरी नृत्य टोली के आरती नेताम ने बताया कि उनकी पूरी टीम नेताम परिवार की है. टीम में लगभग 20 से 25 लोग हैं. जो कुछ उन्होंने पूर्वजों से सीखा है.उसे ही आने वाली पीढ़ियों को सीखा रहे हैं.

''अभी हमारा समाज संस्कृति को भूलते जा रहा है. जो सांस्कृतिक गीत और नृत्य थे. उसे आधुनिकता की दौड़ में लोग भूलते जा रहे हैं. हमारी संस्कृति को हम आगे लेकर जाना चाहते हैं ताकि लोग उसे याद रखें.लोग डीजे डांस जैसी प्रतियोगिता रखते हैं. लेकिन हमारी जो मंडरी नृत्य है लोग उसे भूल रहे हैं. इसलिए हमारे समाज के युवा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं.'' आरती नेताम, कलाकार


धनकुल : आदिवासी इलाकों में धार्मिक आयोजनों में धनकुल बजाने की परंपरा है.धनकुल धनुष, सूप और मटके से बना वाद्य यंत्र है. जगार गीतों में इसे बजाया जाता है. आदिवासी महिलाएं कुल की समृद्धि एवं धन- धान्य में बढ़ोत्तरी के लिए माता की आराधना के वक्त इसे बजाती हैं. धनकुल हल्बा समुदाय के मातृशक्तियों द्वारा गायी जाने वाली प्रकृति के प्रति आभार और उसके शक्तियों के बखान करने वाला गीत है. इस गीत में धरती को हरा-भरा होने, नदियों के कलकल बहने का वर्णन किया जाता है.इस गीत को गाने के साथ ही धनुष, सूपा, हंडी को विशेष तरह से रखकर डंडा से बजाया जाता है. जिससे सुमधुर आवाज निकलती है. गीत गाने वाली प्रमुख को गुरुमाय कहा जाता है.


कोलांग : प्रकृति से अपने प्रेम को प्रदर्शित करने वाले इस कोलांग त्योहार का बस्तर संभाग में विशेष महत्व है. कोलांग एक प्रकार का प्रकृति के बखान का गीत है जिसे प्रकृति गान भी कहा जाता है, जिसे दल का नेतृत्व करने वाले गुरु गाते हैं. इन गुरुओं का भी इस कोलांग दल में विशेष स्थान होता है. जैसे इन गुरुओं के भोजन करने के बाद ही दल के बाकी सदस्य भोजन ग्रहण करते हैं. देव कोंलाग शीतऋतु में, हुलकी महोत्सव वर्षा ऋतु में एवं रैला मांदरी उत्सव भी मनाया जाता है. सभी का अपना अपना महत्व है. ऐसी मान्यता है कि आदिवासी नृत्य के माध्यम से देवी-देवताओं, प्रकृति, जीव-जंतुओं की स्तृति कर समाज में खुशहाली आती है.

सांस्कृतिक विरासत ही बस्तर की असली पहचान

कांकेर : कांकेर के पीढापाल क्षेत्र के साल्हेभाठ गांव में 16 गांव के युवाओं ने बस्तर के कोलांग, धनकुल, हुल्कि, मांदरी जैसे पारंपरिक गीत और नृत्यों का महोत्सव कराया गया. ये महोत्सव बस्तर संभाग में तीन दिनों तक चला जिसमें बस्तर के कोने -कोने से आई सांस्कृतिक टोलियों ने हिस्सा लिया.


पूर्वजों की कला भविष्य को सौंप रही पीढ़ी : ईटीवी भारत ने लोकगीत और नृत्य को लेकर कार्यक्रम में शिरकत करने आए लोगों से बात की. कोंडागांव जिले के रहने वाले मांदरी नृत्य टोली के आरती नेताम ने बताया कि उनकी पूरी टीम नेताम परिवार की है. टीम में लगभग 20 से 25 लोग हैं. जो कुछ उन्होंने पूर्वजों से सीखा है.उसे ही आने वाली पीढ़ियों को सीखा रहे हैं.

''अभी हमारा समाज संस्कृति को भूलते जा रहा है. जो सांस्कृतिक गीत और नृत्य थे. उसे आधुनिकता की दौड़ में लोग भूलते जा रहे हैं. हमारी संस्कृति को हम आगे लेकर जाना चाहते हैं ताकि लोग उसे याद रखें.लोग डीजे डांस जैसी प्रतियोगिता रखते हैं. लेकिन हमारी जो मंडरी नृत्य है लोग उसे भूल रहे हैं. इसलिए हमारे समाज के युवा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं.'' आरती नेताम, कलाकार


धनकुल : आदिवासी इलाकों में धार्मिक आयोजनों में धनकुल बजाने की परंपरा है.धनकुल धनुष, सूप और मटके से बना वाद्य यंत्र है. जगार गीतों में इसे बजाया जाता है. आदिवासी महिलाएं कुल की समृद्धि एवं धन- धान्य में बढ़ोत्तरी के लिए माता की आराधना के वक्त इसे बजाती हैं. धनकुल हल्बा समुदाय के मातृशक्तियों द्वारा गायी जाने वाली प्रकृति के प्रति आभार और उसके शक्तियों के बखान करने वाला गीत है. इस गीत में धरती को हरा-भरा होने, नदियों के कलकल बहने का वर्णन किया जाता है.इस गीत को गाने के साथ ही धनुष, सूपा, हंडी को विशेष तरह से रखकर डंडा से बजाया जाता है. जिससे सुमधुर आवाज निकलती है. गीत गाने वाली प्रमुख को गुरुमाय कहा जाता है.


कोलांग : प्रकृति से अपने प्रेम को प्रदर्शित करने वाले इस कोलांग त्योहार का बस्तर संभाग में विशेष महत्व है. कोलांग एक प्रकार का प्रकृति के बखान का गीत है जिसे प्रकृति गान भी कहा जाता है, जिसे दल का नेतृत्व करने वाले गुरु गाते हैं. इन गुरुओं का भी इस कोलांग दल में विशेष स्थान होता है. जैसे इन गुरुओं के भोजन करने के बाद ही दल के बाकी सदस्य भोजन ग्रहण करते हैं. देव कोंलाग शीतऋतु में, हुलकी महोत्सव वर्षा ऋतु में एवं रैला मांदरी उत्सव भी मनाया जाता है. सभी का अपना अपना महत्व है. ऐसी मान्यता है कि आदिवासी नृत्य के माध्यम से देवी-देवताओं, प्रकृति, जीव-जंतुओं की स्तृति कर समाज में खुशहाली आती है.

Last Updated : Feb 6, 2024, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.