कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. इस परीक्षा के जरिए देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कई राज्य की सरकारी, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में भी प्रवेश मिलता है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के लिए यह प्रवेश परीक्षा एनटीए आयोजित करता है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट कमल सिंह चौहान का कहना है कि यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी यूजी में कई तरह के बदलाव की बात कहीं हैं. इसके पहले सीयूईटी यूजी व पीजी एग्जाम की प्रक्रिया को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी के सुझावों के बाद ही बदलाव का फैसला लिया गया है. कमल सिंह चौहान का कहना है कि यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह भी कहा है कि परीक्षा के आयोजन की जानकारी को लेकर पूरा एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिस पर कैंडिडेट्स, पेरेंट्स, यूनिवर्सिटी और फैकल्टी से भी सलाह ली जाएगी. एक्सपर्ट चौहान का मानना है कि कैंडिडेट्स की कुशलता जांचने और परीक्षा में सुधार के तहत यह निर्णय लिए गए हैं.
हाइब्रिड से हट जाएगा ऑफलाइन मोड : एक्सपर्ट चौहान ने बताया कि साल 2022 में इस परीक्षा की शुरुआत हुई थी. यह 2022 और 2023 में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित हुई थी, जबकि साल 2024 में हाइब्रिड कर दिया गया था. इसमें सीबीटी के साथ पेन पेपर मोड (ऑफलाइन) भी जोड़ा गया था. जिन सब्जेक्ट्स में कैंडिडेट की संख्या ज्यादा थी, उनका पेपर ऑफलाइन करवाया गया, ताकि एक दिन में पेपर पूरा हो जाए. हालांकि, अगले साल 2025 के लिए वापस बदलाव करते हुए इसे सीबीटी मोड पर ही ले जाया जा रहा है.
अब नहीं रहेगी 12वीं के सब्जेक्ट की बाध्यता : कमल सिंह चौहान का कहना है कि कैंडिडेट्स को पहले 12वीं में पढ़े गए सब्जेक्ट के जरिए ही सीयूईटी यूजी में सब्जेक्ट चुनने पड़ते थे. यूजीसी ने अब यह बाध्यता हटा दी है. इसके तहत कैंडिडेट्स कोई से भी सब्जेक्ट का चुनाव कर सीयूईटी यूजी एग्जाम दे सकता है. हालांकि, साल 2024 में यहां पर 63 सब्जेक्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी. साल 2025 के लिए सब्जेक्ट की संख्या भी कम करते हुए 37 कर दी गई है.
अब केवल पांच सब्जेक्ट में दे पाएगा एग्जाम : साल 2024 में कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा देने के सब्जेक्ट में कटौती की गई थी. इन्हें 10 से 6 किया गया था, लेकिन साल 2025 में इन्हें अब केवल पांच ही किया जा रहा है. इनमें एक या दो भाषा संबंधी सब्जेक्ट, वहीं दो से तीन मुख्य डोमेन सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट लिया जाएगा.
पढ़ें. CUET-UG 2025: परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, छात्रों को मिलेंगे नए विकल्प
यह होंगे सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 में बदलाव :
- केवल सीबीटी मोड में होगा आयोजन
- अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा दे सकेंगे एग्जाम
- 12वीं के विषयों की नहीं रहेगी बाध्यता, दूसरे सब्जेक्ट का भी दे सकेंगे पेपर
- इस बार प्रत्येक एग्जाम के लिए मिलेगा केवल एक घंटा
- स्टूडेंट को एग्जाम पेपर में नहीं मिलेगी चॉइस, करने होंगे सभी प्रश्न
- इस बार 37 सब्जेक्ट में आयोजित होगी यह परीक्षा