गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी के बोरझार में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आईपीएस (IPS) अधिकारी के खिलाफ कथित रूप से ड्यूटी पर तैनात एक महिला कर्मचारी के उत्पीड़न की घटना सामने आई है. इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी उत्पल बरुआ ने इस संबंध में गुवाहाटी पश्चिम के पुलिस उपायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जाता है कि यह घटना 17 मार्च को हुई थी. 19 मार्च को एयरपोर्ट अधिकारियों ने सीआरपीएफ के एडीजी विनोद कुमार सिंह (आईपीएस) के खिलाफ गुवाहाटी हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला कर्मचारी से मिली उत्पीड़न की शिकायत के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. असम पुलिस को दी गई एक लिखित शिकायत के अनुसार घटना 17 मार्च को सुबह 10 बजे हुई. उस दिन सीआरपीएफ के एक एडीजी विनोद कुमार सिंह (IPS) गुवाहाटी में एलजीबीआई हवाई अड्डे से यात्रा कर रहे थे.
गुवाहाटी में सीआरपीएफ के उत्तर पूर्व जोन कार्यालय के अधिकृत अधिकारी के लिखित अनुरोध पर अधिकारी विनोद कुमार को हवाई अड्डे के प्रस्थान लाउंज में आराम करने की जगह दी गई थी. इस रिजर्व लाउंज में ड्यूटी कर रही एक महिला कर्मचारी को आईपीएस अधिकारी सिंह ने कथित तौर पर परेशान किया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी विनोद कुमार सिंह ने लाउंज में ड्यूटी कर रही महिला को जबरदस्ती गले लगाने की कोशिश की.
शिकायत के अनुसार ड्यूटी पर मौजूद महिला ने विरोध किया और सिंह से ठीक से व्यवहार करने को कहा. इस बीच प्रोटोकॉल स्टाफ लाउंज में दाखिल हुआ. फिर विनोद कुमार सिंह ने अपना फोन स्क्रॉल किया और लाउंज से बाहर चला गया. यह घटना मंगलवार को सामने आई. इसमें हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पूरी घटना पर न्याय की मांग करते हुए पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. विभागीय सूत्रों के मुताबिक असम पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच कर ली है. सीआरपीएफ की वेबसाइट के अनुसार विनोद कुमार सिंह उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए विशेष महानिदेशक-जीटीवाई हैं.