बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सीआरपीएफ जवानों से भरी वाहन पलट गई.हादसे में तीन जवान घायल हो गए. घायलों को गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद जवानों को बारसूर के लिए रवाना किया गया. हालांकि घटना में किसी भी जवान को गंभीर चोटें नहीं आई है.
वाहन पलटने से तीन घायल: ये पूरी घटना बस्तर के बस्तानार घाट की है. यहां रविवार को दोपहर 12 बजे सीआरपीएफ के जवान सुकमा जिले के दोरनापाल से दंतेवाड़ा जिले के बारसूर जा रहे थे. इसी दौरान बास्तानार घाट में जवानों से भरी वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. ट्रक पलटने से तीन सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए. घायल जवानों को उपचार के लिए गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवानों को बारसूर के लिए अन्य वाहन से रवाना किया गया.
वाहन में 20 जवान थे सवार: जानकारी के मुताबिक इस घटना से किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 20 सीआरपीएफ के जवान सवार थे. जो सीआरपीएफ के अलग-अलग 74 वीं, 223 वीं और 171 वीं बटालियन से थे.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-दंतेवाड़ा नेशनल हाईवे- 63 पर सीआरपीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में 10 सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे. सभी का इलाज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया था. ये सभी सीआरपीएफ के जवान दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र फरसपाल में चुनाव की ड्यूटी कर वापस जगदलपुर लौट रहे थे.