ETV Bharat / bharat

भैरमगढ़ में सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, वॉच टावर पर था तैनात - HEAD CONSTABLE DIES BY SUICIDE

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली है.

HEAD CONSTABLE DIES BY SUICIDE
सर्विस रायफल से मारी खुद को गोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2024, 2:58 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 3:09 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर खुद को गोली मारने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना भैरमगढ़ में सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन के मुख्यालय में हुई. हेड कांस्टेबल पवन कुमार जब एक वॉच टावर पर तैनात थे तो उन्होंने अपनी एके-47 राइफल खुद पर तान ली. गोलियों की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी वहां पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबेल ने की खुदकुशी: पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल कुमार के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि किस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को हरियाणा के रेवाड़ी स्थित उनके पैतृक स्थान भेज दिया गया है.

सर्विस रायफल से मारी खुद को गोली: इससे पहले 18 अक्टूबर को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के एक जवान ने कोरबा जिले में कोयला खदान में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मार ली थी. वहीं 14 सितंबर को 44 वर्षीय सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने सुकमा जिले में अपने कैंप में खुदकुशी की थी. सशस्त्र सीमा बल के एक कांस्टेबल ने 3 सितंबर को कांकेर जिले में खुदकुशी की, वहीं 27 अगस्त को दुर्ग जिले में एक अन्य एसएसबी जवान ने खुदकुशी की.

पूर्व में भी जवान कर चुके हैं आत्महत्या

  • 26 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुदकुशी की थी. वहीं 20 जून को कांकेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने भी यह कदम उठाया था.
  • 18 अक्टूबर को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने कोरबा जिले में एक कोयला खदान में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी.
  • 14 सितंबर को सुकमा जिले में अपनी यूनिट के कैंप में 44 वर्षीय सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली.
  • कांकेर जिले में सशस्त्र सीमा बल के एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर 3 सितंबर को खुदकुशी कर ली.
  • दुर्ग 27 अगस्त को एसएसबी जवान ने आत्महत्या कर ली.
  • 26 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली
  • 20 जून को कांकेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने सुसाइड कर लिया.
धमतरी में CRPF जवान ने की खुदकुशी, घरेलू विवाद से था परेशान - CRPF jawan Dies by suicide
कांकेर में एसएसबी के जवान ने की खुदकुशी, आठ दिनों के अंदर दूसरी घटना ! - SSB jawan dies by suicide in Kanker
कांकेर में बीएसएफ के जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Naxal front in North Bastar

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर खुद को गोली मारने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना भैरमगढ़ में सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन के मुख्यालय में हुई. हेड कांस्टेबल पवन कुमार जब एक वॉच टावर पर तैनात थे तो उन्होंने अपनी एके-47 राइफल खुद पर तान ली. गोलियों की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी वहां पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबेल ने की खुदकुशी: पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल कुमार के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि किस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को हरियाणा के रेवाड़ी स्थित उनके पैतृक स्थान भेज दिया गया है.

सर्विस रायफल से मारी खुद को गोली: इससे पहले 18 अक्टूबर को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के एक जवान ने कोरबा जिले में कोयला खदान में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मार ली थी. वहीं 14 सितंबर को 44 वर्षीय सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने सुकमा जिले में अपने कैंप में खुदकुशी की थी. सशस्त्र सीमा बल के एक कांस्टेबल ने 3 सितंबर को कांकेर जिले में खुदकुशी की, वहीं 27 अगस्त को दुर्ग जिले में एक अन्य एसएसबी जवान ने खुदकुशी की.

पूर्व में भी जवान कर चुके हैं आत्महत्या

  • 26 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुदकुशी की थी. वहीं 20 जून को कांकेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने भी यह कदम उठाया था.
  • 18 अक्टूबर को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने कोरबा जिले में एक कोयला खदान में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी.
  • 14 सितंबर को सुकमा जिले में अपनी यूनिट के कैंप में 44 वर्षीय सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली.
  • कांकेर जिले में सशस्त्र सीमा बल के एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर 3 सितंबर को खुदकुशी कर ली.
  • दुर्ग 27 अगस्त को एसएसबी जवान ने आत्महत्या कर ली.
  • 26 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली
  • 20 जून को कांकेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने सुसाइड कर लिया.
धमतरी में CRPF जवान ने की खुदकुशी, घरेलू विवाद से था परेशान - CRPF jawan Dies by suicide
कांकेर में एसएसबी के जवान ने की खुदकुशी, आठ दिनों के अंदर दूसरी घटना ! - SSB jawan dies by suicide in Kanker
कांकेर में बीएसएफ के जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Naxal front in North Bastar
Last Updated : Oct 25, 2024, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.