वाराणसी : पीएम मोदी के बाद शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने वाराणसी में रोड शो किया. रोड शो करीब 1.5 किमी चला. रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस रोड शो के माध्यम से विपक्ष पीएम मोदी के रोड शो और मातृ शक्ति कार्यक्रम को जवाब देना चाहता है. दोनों नेताओं ने रोड शो से पहले काल भैरव मंदिर में पूजा की. इसके साथ ही संत रविदास मंदिर भी पहुंचीं. इंडी गठबंधन इस रोड शो के जरिए हिंदू के साथ दलित और ओबीसी वोटरों को साधने का प्रयास कर रहा है. वाराणसी से विपक्ष के उम्मीदवार अजय राय हैं. अजय राय ने इस रोड शो को ऐतिहासिक करार दिया.
समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. दुर्गाकुंड दुर्गा मंदिर से रोड शो की शुरुआत हुई. रोड शो मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, रविदास गेट, लंका पर महामना मदन मोहन मालवीय प्रतिमा, ट्रामा सेंटर, भगवानपुर, छित्तूपुर, सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर तक चला.
दोनों नेताओं ने बाबा काल भैरव के मंदिर में करीब आधे घंटे तक दोनों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद रोड शो में शामिल हुईं. वाराणसी में रोड शो के दौरान गजब का उत्साह समर्थकों में देखने को मिला. गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. लंका चौराहा स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों काफिले के साथ सीर गोवर्धन से होते हुए संत रविदास की जन्स्थली पहुंचीं और मत्था टेका. प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड-शो दुर्गाकुंड दुर्गा मंदिर से शुरू हुआ. डिंपल और प्रियंका ने दुर्गा मंदिर के बाहर शीश झुकाया.
रविदास मंदिर में मत्था टेक दलितों को साधा
राजनीतिक विश्लेषक रवि प्रकाश पांडेय कहते हैं कि, वाराणसी में चुनाव का माहौल आते ही संत रविदास का मंदिर नेताओं को याद आता है. लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा का चुनाव, बड़े से बड़े नेता यहां पर जरूर जाते हैं. यह एक ऐसा केंद्र है जहां से नेता अपने आप को दलितों के साथ खड़ा बताते हैं. समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो यहीं पर आकर समाप्त हुआ. यहां पर दोनों नेता मत्था टेककर दलितों को साधने की कोशिश की. INDI गठबंधन जब आरक्षण खत्म करने के दावे लेकर चल रहा है तो उसके लिए यहां पर आना और भी जरूरी हो जाता है.