रामनगरः विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज में गश्त कर रहे वन दारोगा पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. वन दारोगा पर मगरमच्छ ने हमला उस समय किया जब वह नदी पार कर रहा था. हमले में वन दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल वनकर्मी का उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
ज्यादा जानकारी देते हुए सर्पदुली रेंज के रेंज अधिकारी बिंदर पाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे करीब 55 वर्षीय वन दारोगा अब्दुल सलाम चार अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर निकले थे. इसी बीच खिनानौली बीट के समीप सभी कर्मचारी रामगंगा नदी पार करने उतरे. तभी अचानक मगरमच्छ ने अब्दुल सलाम पर हमला बोल दिया. मगरमच्छ के हमला करते ही अन्य कर्मचारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान मगरमच्छ धीरे-धीरे अब्दुल सलाम को अपने साथ ले जाने की कोशिश करता रहा. जबकि अब्दुल सलाम दूसरे पैर से मगरमच्छ पर हमला करते रहे.
करीब 2 मिनट के बाद अन्य साथी और अब्दुल सलाम मगरमच्छ के चंगुल से बाहर आए. कर्मचारियों ने वन दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार जारी है. चिकित्सकों का कहना है कि मगरमच्छ ने वन दारोगा अब्दुल सलाम को कमर से नीचे कई हिस्सों पर जख्मी किया है. कई जगह दांतों के निशान भी हैं. हालांकि, हालत में सुधार है. लगातार डॉक्टर वन दारोगा की निगरानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः टिहरी सड़क हादसा: नशेड़ी BDO को पुलिस ने भेजा जेल, सरकार ने किया सस्पेंड, एक ही परिवार के 3 लोगों की गई थी जान