हजारीबागः जिले में सीबीआई ने नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में जिस राज गेस्ट हाउस को सील किया था, उसमें अपराधियों के घुसकर साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने की बात सामने आ रही है. यह दूसरी बार है कि सीबीआई जिस राज गेस्ट हाउस को सील की थी, वहां अपराधी अंदर घुसे हैं.
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधी गेस्ट हाउस के पिछले हिस्से की खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश किए होंगे. सुबह स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन लोगों ने स्थानीय कटकमदाग थाना और सीबीआई को इसकी जानकारी दी है. इसके पहले 28 अगस्त को भी अपराधी राज गेस्ट हाउस में घुसे थे. इसकी सूचना सीबीआई को दी गई थी. दिल्ली सीबीआई की टीम ने दोबारा राज गेस्ट हाउस को सील किया था.
अपराधी गेस्ट हाउस के पिछले हिस्से की खिड़की से अंदर घुसे और फिर उसी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जहां पहले घटना घटी थी. कहा जाए तो यह दूसरी बार है कि जब अपराधी खिड़की के रास्ते से गेस्ट हाउस में प्रवेश किए हैं. दोबारा चोरी की घटना की पुनरावृति की है. घटना के बाद सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल गेस्ट हाउस के ठीक बगल में डिंपल किराना का दुकान है. सुबह जब किराना दुकान खोला गया तो उसमें चोरी की बात प्रकाश में आई. जब दुकानदार ने गौर से अपने दुकान को देखा तो पाया कि दुकान के एक हिस्से में जहां शटर लगा हुआ था उससे ही अपराधी दुकान के अंदर प्रवेश किए थे. वह शटर राज गेस्ट हाउस से जुड़ा हुआ था. वहीं दुकान के बाहर ताला लगा हुआ था. उसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई थी.
ऐसे में यह स्पष्ट हो गया कि अपराधी जिस गेस्ट हाउस को सीबीआई ने सील किया था उसके जरिए ही दुकान में प्रवेश किए हैं. दुकान मालिक ने इसकी सूचना सीबीआई को दी है और स्थानीय कटकमदाग थाना में शिकायत दर्ज कराई है. सूचना मिलने के बाद सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की है, वही फिर से गेस्ट हाउस सेल किया गया.
इस मामले में थाना प्रभारी कटकमदाग पंकज कुमार ने कहा किसी ओर से भी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी आशंका जताया कि पास के मोहल्ला के शरारती बच्चे घटना को अंजाम दे सकते हैं. फिर भी शिकायत आने पर जांच की जाएगी.
नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस के संचालक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उसकी भूमिका प्रश्न पत्र लीक करने में बताई जा रही है. जिसका नाम राजू सिंह है. इसकी ही निशानदेही पर कुछ अन्य साक्ष्य भी सीबीआई के हाथ लगे थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि अज्ञात अपराधियों ने उस जगह में सेंधमारी की है. जहां से सीबीआई को कुछ अहम जानकारी मिली थी.
ये भी पढ़ेंः