अलीगढ़: बुधवार को अलीगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में पति की हत्या करने वाली महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया. इगलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला अहवासी गांव में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी (Woman kills husband in Aligarh) थी.
मारा गया जितेंद्र कुमार हरियाणा के फरीदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था. वह 11 जनवरी से गायब था. इस संबंध में उसके साथ रहने वाले गांव के ही युवक ने फरीदाबाद सेक्टर- 8 में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर हरियाणा पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगाली, तो जितेंद्र कुमार के फोन पर आखिरी कॉल उसकी पत्नी की दिखी. इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र कुमार की पत्नी और उसके प्रेमी की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया और जितेंद्र कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हरियाणा पुलिस आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी जयवीर को पकड़ कर अपने साथ फरीदाबाद ले गई.
अलीगढ़ में मर्डर का मामला इगलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला अहवासी गांव का है. यहां जितेंद्र कुमार (35 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. 11 जनवरी को जितेंद्र अचानक गायब हो गया. इस संबंध में उसके साथ रहने वाले गांव के राहुल ने फरीदाबाद के सेक्टर 8 में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस केस की जांच पड़ताल करते हुए हरियाणा पुलिस मंगलवार को थाना इगलास पहुंची.
स्थानीय पुलिस के सहयोग से हरियाणा पुलिस ने जितेंद्र की पत्नी रेखा और उसकी पत्नी जयवीर को हिरासत में लिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, तो दोनों की निशानदेही पर करवन नदी से जितेंद्र का शव बरामद कर लिया गया. इसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने जितेंद्र की पत्नी रेखा और उसके प्रेमी जयवीर को गिरफ्तार कर लिया. जयवीर नेवी से रिटायर्ड है और इगलास कस्बे में गोंडा रोड पर खाद-बीज की दुकान चलाता है.
सर्विलांस की मदद से खुला राज: इगलास थाना पुलिस के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने जितेंद्र की पत्नी रेखा के नंबर की सर्विलांस की मदद से कॉल डिटेल निकली थीं. कॉल डिटेल के माध्यम से रेखा के उसके प्रेमी जयवीर के तार जुड़ गए. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने कहा कि हरियाणा पुलिस दोनों को लेकर थाना इगलास पहुंची. दोनों की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. (Crime News UP)