झांसी: झांसी में बुधवार को कुछ अराजकतत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. किसी ने यहां मंदिर के अंदर मास के टुकड़े फेंके (Meat pieces thrown in Jhansi temple). साथ ही माहौल खराब करने के लिए माता की प्रतिमा पर हड्डियों की माला भी पहनायी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
इस घटना से लोगों में आक्रोश नजर आया. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की. मंदिर के पुजारी नितेश तिवारी ने बताया कि झांसी के मऊरानीपुर में प्रसिद्ध चौमुखी माता मंदिर है. इसमें कुछ अराजक तत्वों ने मांस के टुकड़े डाल दिए. साथ ही मंदिर में विराजमान माता की प्रतिमा के गले में हड्डियों की माला भी पहना दी.
उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह उन्होंने मंदिर में साफ सफाई की और पूजा पाठ भी किया. उस समय मंदिर में कहीं भी मांस के टुकड़े नहीं थे. कुछ समय बाद उन्होंने देखा कि मंदिर कुछ मांस के टुकड़े माता के चरणों में पड़े हुए हैं और माता के गले में हड्डियों की माला भी थी. इसे देखकर वह हैरान हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने कहा कि इसके पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी.
उनका मानना है कि हो सकता है कि किसी तांत्रिक ने तंत्र विद्या करने के लिए के लिए ऐसा किया हो. वहीं थाना प्रभारी जगदीशपाल ने बताया की सूचना पर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. बुधवार होने की वजह से शायद अंधविश्वास के चलते कोई मनोकामना पूरी होने पर चुपचाप से ऐसा करके चला गया. मौके पर पुलिस लगा दी गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सूचना मिलते ही मंदिर के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने आराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
एससएसपी राजेश एस ने कहा कि मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने के मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. मंदिर के बाजार में लगे सभी सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. जो भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, उसको पूछताछ के लिए बुलाया के रहा है. इस वारदात में जो भी व्यक्ति शामिल मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इलाके में शांति कायम है.