जौनपुर : सिकरारा इलाके के समाधगंज बाजार के पास रविवार की देर रात एक रोडवेज बस ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मार दी. सभी मजदूर ढलाई का काम करके लौट रहे थे. बस प्रयागराज से सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी. हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया.
एसपी ग्रामीण डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग 12:30 बजे प्रयागराज की तरफ से यूपी रोडवेज की एक बस गोरखपुर जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रैक्टर- ट्रॉली भी मकान की ढलाई का काम खत्म होने के बाद मजदूरों को लेकर जा रही थी. इस बीच सिकरारा इलाके के समाधगंज बाजार के पास बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी.
वाहन के नीचे दबे थे शव : हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी कर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे. ट्रैक्टर के नीचे दबे शवों को को बाहर निकाला गया. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के दौरान एक और मजूदर की मौत हो गई. वहीं जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त आसपास के ग्रामीण सो रहे थे. शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए.
बस सवार महिला भी घायल : ग्रामीणों के अनुसार हादसे में बस में सवार एक महिला को भी चोट आई है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. कुल छह लोगों की मौत हुई है. घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल सात लोग सवार थे. सड़क पर ट्रैक्टर के पुर्जों को समेट कर आवागमन सुचारू कराया गया.
इनकी हुई मौत : हादसे में अलीशाहपुर निवासी नीरज सरोज (28), राजेश सरोज (45), संग्राम सरोज (25), चाईं मुसहर (20), वीरपालपुर निवासी अतुल सरोज (30), बथुवावर निवासी गोविंदा बिंद (30) की मौत हुई है.
कासगंज में काल बनी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली : कासगंज में भी शनिवार को बड़ा हादसा हो गया था. पूर्णमासी पर गंगा स्नान के लिए जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई थी. एक वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ था. इसमें 13 महिलाओं, 8 बच्चों और एक पुरुष समेत कुल 24 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में जान गंवाने वालों में कई ऐसे भी परिवार थे, जिनका पूरा कुनबा ही साफ हो गया.
यह भी पढ़ें : तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली; 13 महिलाओं,8 बच्चों सहित 24 की मौत: गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु