मेरठ: मेरठ के लोहियानगर थाना के जाकिर कालोनी इलाके में मंगलवार को चार पुलिसकर्मो को दौड़ाकर पीटा गया. पुलिसकर्मियों को जान बचा कर वहां से भागना पड़ा. थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि पुलिस तार जलाने की सूचना पर पहुंची थी. पुलिस कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की गयी.
लोहियानगर निवासी शरीफ के बेटे आसिफ सलमान व सरफराज छत पर बैठकर आग जलाकर हाथ ताप रहे थे. किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ये लोग छत पर तार जला रहे हैं. इस शिकायत पर चार पुलिसकर्मी जांच के लिए पहुंच गए. आरोप है कि घर में पहुंचते ही पुलिस वालों ने बदसलूकी शुरू कर दी.
परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो उन्होंने घर में घुसकर परिवार के लोगों से मारपीट की. इसके चलते परिवार में चीख पुकार मच गई. पुलिस की पिटाई से परिवार की दो महिलाएं अफरोज और सीमा घायल हो गईं. इसके बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा कर पीटा. आरोप हैं कि पुलिस वालों ने महिलाओं से बदसलूकी की थी. घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की थी.
इसके विरोध में लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा. वहीं इस दौरान मकान मालिक शरीफ को दिल का दौरा पड़ गया. आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस का इस तरह घर में घुसना और महिलाओं से मारपीट करना ठीक नहीं थी. अगर पुलिस को किसी बात का शक था, तो अपने साथ महिला पुलिस को क्यों नहीं लाये. महिलाओं से सिपाहियों ने बदसलूकी क्यों की. थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि तार जलाने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस कर्मचारियों से बदसलूकी की गयी. अब पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. (Crime News UP)