ETV Bharat / bharat

स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें फोड़ने पर 5.50 लाख रुपये इनाम की घोषणा, युवक गिरफ्तार - स्वामी रामभद्राचार्य को लेकर इनाम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें निकालकर लाने वाले को 5.50 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को FIR दर्ज कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 6:52 AM IST

जानकारी देती बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह

अलीगढ़: अलीगढ़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें निकालने वाले को इनाम देने की घोषणा कर दी. युवक ने कहा कि स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें निकालने वाले को करीब 5.50 लाख रुपये का इनाम देगा. वीडियो सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस एक्शन में आयी. बुधवार को पुलिस ने बरला थाने में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो में दिख रहा युवक डेविड जाट पुत्र सत्यवीर सिंह अलीगढ़ के थाना बरला इलाके के गांव फुसावली का रहने वाला बताया जा रहा. वीडियो में डेविड जाट बोलता दिख रहा है कि कोई अगर रामभद्राचार्य की गर्दन काट कर लायेगा उसे 2 लाख रुपये, सिर पर जूते मारने वाले को 50 हजार रुपये और आंखे फोड़कर निकालने वाले को 3 लाख रुपये इनाम देगा. युवक की घोषणा का वीडियो तुरंत सुर्खियों में आ गया. युवक नोएडा की किसी कंपनी में काम करता है. युवक की वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने गांव के चौकीदार रामगोपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

इस मामले पर बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया. इसमें एक युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इस प्रकरण में थाना बरला पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि ग्राम चौकीदार रामगोपाल की तहरीर पर आरोपी डेविड जाटव को पकड़ लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.

स्वामी रामभद्राचार्य कौन हैं: स्वामी रामभद्राचार्य रामायण और भागवत के लोकप्रिय कथाकार हैं. हिंदू समाज में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य (Jagadguru Shri Rambhadracharya) का नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है. रामभद्राचार्य रामानंद संप्रजाय के चार प्रमुख जगद्गुरुओं में से एक हैं. इन्हें 22 भाषाओं का ज्ञान है. वह 80 ग्रंथों की रचना कर चुके हैं. वे विश्व का पहला विकलांग विश्वविदयालय भी चला रहे हैं. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में दो नाबालिग बच्चियों से रेप का मामला, 90 साल के आरोपी को 8 साल कैद की सजा

जानकारी देती बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह

अलीगढ़: अलीगढ़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें निकालने वाले को इनाम देने की घोषणा कर दी. युवक ने कहा कि स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें निकालने वाले को करीब 5.50 लाख रुपये का इनाम देगा. वीडियो सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस एक्शन में आयी. बुधवार को पुलिस ने बरला थाने में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो में दिख रहा युवक डेविड जाट पुत्र सत्यवीर सिंह अलीगढ़ के थाना बरला इलाके के गांव फुसावली का रहने वाला बताया जा रहा. वीडियो में डेविड जाट बोलता दिख रहा है कि कोई अगर रामभद्राचार्य की गर्दन काट कर लायेगा उसे 2 लाख रुपये, सिर पर जूते मारने वाले को 50 हजार रुपये और आंखे फोड़कर निकालने वाले को 3 लाख रुपये इनाम देगा. युवक की घोषणा का वीडियो तुरंत सुर्खियों में आ गया. युवक नोएडा की किसी कंपनी में काम करता है. युवक की वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने गांव के चौकीदार रामगोपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.

इस मामले पर बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया. इसमें एक युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. इस प्रकरण में थाना बरला पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि ग्राम चौकीदार रामगोपाल की तहरीर पर आरोपी डेविड जाटव को पकड़ लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.

स्वामी रामभद्राचार्य कौन हैं: स्वामी रामभद्राचार्य रामायण और भागवत के लोकप्रिय कथाकार हैं. हिंदू समाज में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य (Jagadguru Shri Rambhadracharya) का नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है. रामभद्राचार्य रामानंद संप्रजाय के चार प्रमुख जगद्गुरुओं में से एक हैं. इन्हें 22 भाषाओं का ज्ञान है. वह 80 ग्रंथों की रचना कर चुके हैं. वे विश्व का पहला विकलांग विश्वविदयालय भी चला रहे हैं. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में दो नाबालिग बच्चियों से रेप का मामला, 90 साल के आरोपी को 8 साल कैद की सजा

Last Updated : Feb 8, 2024, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.