ETV Bharat / bharat

बुलंदशहर में फूफा और भतीजे की गला रेतकर हत्या, 300 मीटर दूर मिले शव - Double Murder in Bulandshahr - DOUBLE MURDER IN BULANDSHAHR

बुलंदशहर के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार को फूफा-भतीजे की हत्या (Double Murder in Bulandshahr) कर दी गई. दोनों रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. पुलिस के अनुसार दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 7:47 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 8:32 AM IST

बुलंदशहर में डबल मर्डर.

बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता फूफा-भतीजे के शव 28 घंटे बाद देहात कोतवाली क्षेत्र से गुजर रही अड़ौली नहर के किनारे पर मिले हैं. दोनों की गला रेत कर हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि दोनों के शवों एक दूसरे से करीब तीन सौ मीटर की दूर पड़े थे. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि, अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है.



नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेख सराय निवासी राजीव कुमार गर्ग (50) उर्फ पिंटू एआरटीओ कार्यालय के पास जनसेवा केंद्र चलाते थे. उनके साथ अधिकतर उनके फूफा सुधीर चंद (69) भी रहते थे. परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर सुधीर चंद घर पर ही मौजूद थे. उसी दौरान उनकी पिंटू से फोन पर बात हुई थी और दोनों किसी व्यक्ति से मिलने के लिए जाने की बात कह कर घर से निकले थे. सुधीर ने घर पर कहा था कि वह करीब एक घंटे में वापस लौट आएंगे. इसके बाद आकर चाय-नाश्ता करेंगे, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे. परिजनों ने रविवार शाम करीब सवा चार बजे दोनों को फोन मिलाया तो बंद जा रहा था. देर रात तक भी दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता सताने लगी. इसके बाद उन्होंने दोनों की तलाश शुरू की. पता चला कि दोनों घर से निकलने के बाद पहले जनसेवा केंद्र गए थे. जहां से वह दोनों कहीं जाने की बात कह कर निकल गए थे.

सोमवार सुबह तक दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों ने नगर कोतवाली में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस भी जांच में जुट गई थी. शाम करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि अड़ौली नहर से वलीपुरा को जाने वाली नहर पटरी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की तो कुछ दूरी पर ही दूसरा शव झाड़ी में पड़ा हुआ मिला. दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते गए थे, जबकि शरीर पर भी धारदार हथियार से वार के कई निशान थे. पुलिस ने शिनाख्त के लिए इसकी सूचना गुमशुदगी दर्ज कराने वाले परिजनों को दी. जिन्होंने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त की.



सुधीर और राजीव की किसी से दुश्मनी नहीं थी : घर से निकलते वक्त भी दोनों जल्द ही वापस आकर चाय पीने की बात कह कर गए थे. उनकी किसने और क्यों हत्या की है, इसका अभी पता नहीं लग सका है, लेकिन जिस बेरहमी से हत्या की गई, उससे लग रहा है कि कोई रंजिश के तहत यह वारदात की गई है. कर्मचारी एक-एक कर दोनों को छोड़ आया था. नहर पर पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजीव के एक कर्मचारी ने पूछताछ में बताया कि शाम करीब चार बजे पहले वह राजीव को अड़ौली नहर पर छोड़ कर आया था. उसके करीब 10 से 15 मिनट बाद वह सुधीर को वहां छोड़कर आया था. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनों की अलग-अलग हत्या की बात सामने आई है. मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. आसपास के कुछ सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं, उनसे भी तथ्य मिल रहे हैं. जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में डबल मर्डर : दोस्त की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला

यह भी पढ़ें : दो लोगों के सिर काटकर गंगा में फेंक देने वाला सिपाही गिरफ्तार

बुलंदशहर में डबल मर्डर.

बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता फूफा-भतीजे के शव 28 घंटे बाद देहात कोतवाली क्षेत्र से गुजर रही अड़ौली नहर के किनारे पर मिले हैं. दोनों की गला रेत कर हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि दोनों के शवों एक दूसरे से करीब तीन सौ मीटर की दूर पड़े थे. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि, अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है.



नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेख सराय निवासी राजीव कुमार गर्ग (50) उर्फ पिंटू एआरटीओ कार्यालय के पास जनसेवा केंद्र चलाते थे. उनके साथ अधिकतर उनके फूफा सुधीर चंद (69) भी रहते थे. परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर सुधीर चंद घर पर ही मौजूद थे. उसी दौरान उनकी पिंटू से फोन पर बात हुई थी और दोनों किसी व्यक्ति से मिलने के लिए जाने की बात कह कर घर से निकले थे. सुधीर ने घर पर कहा था कि वह करीब एक घंटे में वापस लौट आएंगे. इसके बाद आकर चाय-नाश्ता करेंगे, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे. परिजनों ने रविवार शाम करीब सवा चार बजे दोनों को फोन मिलाया तो बंद जा रहा था. देर रात तक भी दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता सताने लगी. इसके बाद उन्होंने दोनों की तलाश शुरू की. पता चला कि दोनों घर से निकलने के बाद पहले जनसेवा केंद्र गए थे. जहां से वह दोनों कहीं जाने की बात कह कर निकल गए थे.

सोमवार सुबह तक दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों ने नगर कोतवाली में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस भी जांच में जुट गई थी. शाम करीब सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि अड़ौली नहर से वलीपुरा को जाने वाली नहर पटरी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की तो कुछ दूरी पर ही दूसरा शव झाड़ी में पड़ा हुआ मिला. दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते गए थे, जबकि शरीर पर भी धारदार हथियार से वार के कई निशान थे. पुलिस ने शिनाख्त के लिए इसकी सूचना गुमशुदगी दर्ज कराने वाले परिजनों को दी. जिन्होंने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त की.



सुधीर और राजीव की किसी से दुश्मनी नहीं थी : घर से निकलते वक्त भी दोनों जल्द ही वापस आकर चाय पीने की बात कह कर गए थे. उनकी किसने और क्यों हत्या की है, इसका अभी पता नहीं लग सका है, लेकिन जिस बेरहमी से हत्या की गई, उससे लग रहा है कि कोई रंजिश के तहत यह वारदात की गई है. कर्मचारी एक-एक कर दोनों को छोड़ आया था. नहर पर पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजीव के एक कर्मचारी ने पूछताछ में बताया कि शाम करीब चार बजे पहले वह राजीव को अड़ौली नहर पर छोड़ कर आया था. उसके करीब 10 से 15 मिनट बाद वह सुधीर को वहां छोड़कर आया था. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनों की अलग-अलग हत्या की बात सामने आई है. मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. आसपास के कुछ सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं, उनसे भी तथ्य मिल रहे हैं. जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में डबल मर्डर : दोस्त की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला

यह भी पढ़ें : दो लोगों के सिर काटकर गंगा में फेंक देने वाला सिपाही गिरफ्तार

Last Updated : Apr 2, 2024, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.