संभल : कैला देवी इलाके में रविवार की रात एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद खुद ही वह किसी तरह रोते-चिल्लाते जिला अस्पताल पहुंच गया. कहने लगा कि डॉक्टर साहब बचा लो. उसे इस हाल में देखकर स्वास्थ्य कर्मी हैरान रह गए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. निजी अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है.
कैला देवी थाना प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि इलाके के गांव रायपुर निवासी 23 वर्षीय सत्येंद्र कुमार ने आत्महत्या की कोशिश की. कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर वह भागता हुआ जिला अस्पताल पहुंचा. कहने लगा कि डॉक्टर साहब मुझे बचा लीजिए. वह खुद की जान बचाने की गुहार लगा रहा था. आनन-फानन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया. हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाद में परिवार के लोगों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा 4 साल से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है. उसका बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले कई दिनों से वह परेशान घूम रहा था. तनाव में आकर उसने जान देने की कोशिश की. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका उपचार चल रहा है. कैला देवी थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि परिजनों की ओर से इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : नशीली चाय पिलाकर दो सगी बहनों से गैंगरेप मामले में नया मोड़, पुलिस बोली- फंसाने के लिए रची गई थी साजिश