बरेली : जिले में सांड एक के बाद एक करके लोगों की जान ले रहे हैं. इसके बावजूद इन्हें पकड़वाया नहीं जा रहा है. अब तक कई ऐसे मामले सामने चुके हैं. सुभाष नगर इलाके के रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग दूध लेने के लिए निकले थे. इस दौरान सांड ने उन पर हमला कर दिया. कई बार सींग से उठाकर पटका. घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई.
दूध लेने गया था बुजुर्ग : सुभाष नगर थाना क्षेत्र के नेकपुर गोटिया रहने वाले विजय ने बताया कि उनके पिता राजवीर 65 साल के थे. 29 जनवरी को वह घर से दूध लेने के लिए निकले थे. इस दौरान गली में आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. सींग से उठाकर कई बार पटका. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. शोर सुनकर आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े. लोगों ने किसी तरह सांड को भगाया. इसके बाद पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पहले भी लोगों पर हमले कर चुके हैं सांड : जिले में पहले भी सांड लोगों पर हमले कर चुके हैं. इज्जत नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 64 वर्षीय करुणा शंकर पांडे को भी सांड ने पटक-पटक कर मार डाला था. इसी कड़ी में शाही क्षेत्र के सिहौर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल पर भी सांड ने हमला कर दिया था. घटना उस वक्त हुई थी जब वह अपने घर के बाहर बैठे थे. हमले में उनकी मौत हो गई थी. हर घटना के बाद स्थानीय लोगों की ओर से सांडों को पकड़वाने की मांग की गई थी. इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, दो पर मुकदमा