ETV Bharat / bharat

पुलिस के हत्थे चढ़े कोबरा गैंग के 3 नशा तस्कर, 2 करोड़ की ड्रग्स बरामद, पूछताछ में उगले राज - Drugs recovered in Dehradun

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:28 PM IST

Drug Smuggler Of Cobra Gang Arrested देहरादून प्रेमनगर पुलिस ने कोबरा गैंग के तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी (Lysergic acid diethylamide) व हेरोइन बरामद की गई है. बरामद ड्रग्स की कीमत 2 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
पुलिस के हत्थे चढ़े कोबरा गैंग के 3 नशा तस्कर

देहरादून (उत्तराखंड): थाना प्रेमनगर पुलिस ने करोड़ों रुपए की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 3 नशा तस्करों को नंदा की चौकी बिधोली रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स और 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत 2 करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि भारतीय बाजार में कीमत 63 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी एलएसडी ड्रग्स मंगवाने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करते थे. बरामद एलएसडी कॉलेज स्टूडेंट और पार्टियों में सप्लाई होनी थी.

सूचना पर पुलिस ने चलाया अभियान: बता दें कि आज थाना प्रेमनगर को मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित टीम को कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी (Lysergic acid diethylamide) सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, तभी नंदा की चौकी बिधोली रोड से 3 आरोपी रजत भाटिया, शिवम अरोड़ा निवासी सहारनपुर और कृष गिरोटी निवासी देहरादून को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया.

पार्टी में कोबरा गैंग के संपर्क में आए थे आरोपी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, तभी से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी. इसके बाद तीनों कोबरा गैंग के संपर्क में आए और देहरादून में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों और पार्टियों में एलएसडी ड्रग्स (Lysergic acid diethylamide) व हेरोइन की सप्लाई करने लगे. उन्होंने कहा कि आरोपी रजत भाटिया बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को ऑर्डर करके कोरियर के माध्यम से ड्रग्स मंगवाता है. कृष गिरोटी और शिवम अरोड़ा एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के छात्र हैं. ऐसे में ये दोनों अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों से संपर्क कर उन्हें एलएसडी ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते थे.

छात्रों को सप्लाई की जाती थी ड्रग्स: एसएसपी ने बताया कि पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है. अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों और पार्टियों में एलएसडी ड्रग्स के साथ अन्य मादक पदार्थों की भी मांग होने के कारण आरोपी अपने पास हेरोइन और अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े एलएसडी डीलर के संबंधों के बारे में जानकारी मिली है, जिनको चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल थाना प्रेमनगर में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

पुलिस के हत्थे चढ़े कोबरा गैंग के 3 नशा तस्कर

देहरादून (उत्तराखंड): थाना प्रेमनगर पुलिस ने करोड़ों रुपए की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 3 नशा तस्करों को नंदा की चौकी बिधोली रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स और 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत 2 करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि भारतीय बाजार में कीमत 63 लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी एलएसडी ड्रग्स मंगवाने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करते थे. बरामद एलएसडी कॉलेज स्टूडेंट और पार्टियों में सप्लाई होनी थी.

सूचना पर पुलिस ने चलाया अभियान: बता दें कि आज थाना प्रेमनगर को मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित टीम को कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग एलएसडी (Lysergic acid diethylamide) सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, तभी नंदा की चौकी बिधोली रोड से 3 आरोपी रजत भाटिया, शिवम अरोड़ा निवासी सहारनपुर और कृष गिरोटी निवासी देहरादून को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया.

पार्टी में कोबरा गैंग के संपर्क में आए थे आरोपी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, तभी से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी. इसके बाद तीनों कोबरा गैंग के संपर्क में आए और देहरादून में अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों और पार्टियों में एलएसडी ड्रग्स (Lysergic acid diethylamide) व हेरोइन की सप्लाई करने लगे. उन्होंने कहा कि आरोपी रजत भाटिया बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को ऑर्डर करके कोरियर के माध्यम से ड्रग्स मंगवाता है. कृष गिरोटी और शिवम अरोड़ा एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के छात्र हैं. ऐसे में ये दोनों अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों से संपर्क कर उन्हें एलएसडी ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थ महंगे दामों मे उपलब्ध कराते थे.

छात्रों को सप्लाई की जाती थी ड्रग्स: एसएसपी ने बताया कि पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है. अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के छात्रों और पार्टियों में एलएसडी ड्रग्स के साथ अन्य मादक पदार्थों की भी मांग होने के कारण आरोपी अपने पास हेरोइन और अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े एलएसडी डीलर के संबंधों के बारे में जानकारी मिली है, जिनको चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल थाना प्रेमनगर में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 28, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.