ETV Bharat / bharat

देहरादून पुलिस ने कब्र खोदकर निकलवाया महिला का शव, पीएम कर फिर से दफनाया, जानिए पूरा मामला - Woman Body Dug From Grave - WOMAN BODY DUG FROM GRAVE

Dehradun Woman Death Probe देहरादून में पुलिस ने कब्र खोदकर महिला का शव बाहर निकलवाया, फिर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अंजाम दिया. डॉक्टरों की मानें तो शरीर पर कोई गहरी चोट के निशान नहीं है. अब बिसरा लेकर फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला?

Dehradun Woman Death Probe
शव निकलवाती पुलिस (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 6:04 PM IST

देहरादून: वसंत विहार क्षेत्र में पुलिस ने हत्या की आशंका पर गर्भवती महिला का शव कब्र से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भिजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें शव पर कोई गहरी चोट के निशान नहीं मिले. ऐसे में बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. साथ ही शव को फिर से दफना दिया गया है.

पुलिस ने कब्र से बाहर निकाला महिला का शव: आज सुबह यानी 25 सितंबर को मजिस्ट्रेट की निगरानी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव निकाला गया. कब्र से मृतक विवाहिता का शव निकालने के दौरान मायके और ससुराल पक्ष के लोग भी मौजूद रहे. साथ ही पूरी वीडियोग्राफी कर कब्र से शव निकाला गया. इसके बाद अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से जुड़े कोई निशान नहीं मिले. ऐसे में डॉक्टरों ने बिसरा लेकर शव पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने कब्र खोदकर निकलवाया महिला का शव (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

क्या था मामला? दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मलकान बसी निवासी मुमताज ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी फराह की शादी साल 2011 में सलीम निवासी कांवली गांव, मनिहार मोहल्ला (देहरादून) के साथ हुई थी. शादी के बाद सलीम सऊदी अरब चला गया. वो तीन साल पहले अपने घर लौटा. उसके बाद फिर सऊदी अरब वापस चला गया था, लेकिन फराह की मौत के बाद उसे वापस आना पड़ा.

फराह के परिजनों का आरोप था कि सलीम उसे खर्चा तक नहीं देता था. उसकी मां ही उसे रुपए देती थी. ये भी आरोप लगाया कि फराह का ससुर जरीफ, सास शहनाज, देवर शोएब, शाहरुख और फूफा सुहैल उसे लगातार परेशान करते थे. साथ ही सलीम को कई बार लाखों रुपए देने के भी आरोप लगाए. बीती 18 सितंबर को रात एक बजे फराह के ससुराल वालों ने उनके दिल्ली के रिश्तेदार को बताया कि उसने (फराह) ने सुसाइड कर लिया है.

कब्रिस्तान ले जाने से पहले स्नान कराने वाली महिलाओं ने देखा था ये निशान: आरोप है कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के लिए कहा, लेकिन सलीम के फूफा ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की. ऐसे में उन्हें शक हुआ कि कुछ न कुछ फराह के साथ गलत हुआ है. इसके बाद उनके पास उन महिलाओं का फोन आया, जिन्होंने कब्रिस्तान ले जाने से पहले फराह के शव का स्नान कराया था. उन महिलाओं ने बताया था कि फराह के गले पर घोंटने के जैसे निशान थे, जिससे ऐसा लग रहा था कि किसी रस्सी से गसा कसा गया हो.

गर्भवती थी फराह, ससुराल पक्ष के लोगों पर हुआ केस: बताया जा रहा कि फराह उस वक्त गर्भवती भी थी. लिहाजा, उसके साथ गर्भ में पल रहा बच्चा भी मर गया. ऐसे में फराह के मायके वालों ने शक के आधार पर जरीफ, शहनाज, शोएब, शाहरुख और सुहैल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. उधर, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए.

महिला के पति ने सभी आरोपों को बताया निराधार: वहीं, फराह के पति सलीम का कहना है कि जो उन पर आरोप लगे हैं, वो सब निराधार हैं. अगर कुछ इस तरह का शक था, तो उसी दौरान ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवानी चाहिए थी. साथ ही बताया है कि उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाया था जिससे उसकी मौत हुई थी. उनके आपस में अच्छे संबंध थे. इसके अलावा उनका कहना है कि पुलिस की ओर से जो भी जांच होगी, उसमें सहयोग किया जाएगा.

आज तहसीलदार सदर की उपस्थिति में मृतका फराह के शव को कांवली गांव कब्रिस्तान में कब्र से बाहर निकाला गया. शव का पंचायतनामा भरते हुए वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पोस्टमार्टम में डॉक्टरों की ओर से मृतका के शरीर पर कोई भी गहरी चोट के निशान नहीं होना बताया गया है. मृतका के शव से बिसरे को संरक्षित कर लिया गया है, जिसे अग्रिम जांच के लिए एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) भिजवाया जाएगा. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतका के शव को परिजनों की उपस्थिति में दोबारा दफनाया गया. - प्रमोद कुमार, एसपी सिटी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

देहरादून: वसंत विहार क्षेत्र में पुलिस ने हत्या की आशंका पर गर्भवती महिला का शव कब्र से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भिजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें शव पर कोई गहरी चोट के निशान नहीं मिले. ऐसे में बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. साथ ही शव को फिर से दफना दिया गया है.

पुलिस ने कब्र से बाहर निकाला महिला का शव: आज सुबह यानी 25 सितंबर को मजिस्ट्रेट की निगरानी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव निकाला गया. कब्र से मृतक विवाहिता का शव निकालने के दौरान मायके और ससुराल पक्ष के लोग भी मौजूद रहे. साथ ही पूरी वीडियोग्राफी कर कब्र से शव निकाला गया. इसके बाद अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से जुड़े कोई निशान नहीं मिले. ऐसे में डॉक्टरों ने बिसरा लेकर शव पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने कब्र खोदकर निकलवाया महिला का शव (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

क्या था मामला? दरअसल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मलकान बसी निवासी मुमताज ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी फराह की शादी साल 2011 में सलीम निवासी कांवली गांव, मनिहार मोहल्ला (देहरादून) के साथ हुई थी. शादी के बाद सलीम सऊदी अरब चला गया. वो तीन साल पहले अपने घर लौटा. उसके बाद फिर सऊदी अरब वापस चला गया था, लेकिन फराह की मौत के बाद उसे वापस आना पड़ा.

फराह के परिजनों का आरोप था कि सलीम उसे खर्चा तक नहीं देता था. उसकी मां ही उसे रुपए देती थी. ये भी आरोप लगाया कि फराह का ससुर जरीफ, सास शहनाज, देवर शोएब, शाहरुख और फूफा सुहैल उसे लगातार परेशान करते थे. साथ ही सलीम को कई बार लाखों रुपए देने के भी आरोप लगाए. बीती 18 सितंबर को रात एक बजे फराह के ससुराल वालों ने उनके दिल्ली के रिश्तेदार को बताया कि उसने (फराह) ने सुसाइड कर लिया है.

कब्रिस्तान ले जाने से पहले स्नान कराने वाली महिलाओं ने देखा था ये निशान: आरोप है कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के लिए कहा, लेकिन सलीम के फूफा ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की. ऐसे में उन्हें शक हुआ कि कुछ न कुछ फराह के साथ गलत हुआ है. इसके बाद उनके पास उन महिलाओं का फोन आया, जिन्होंने कब्रिस्तान ले जाने से पहले फराह के शव का स्नान कराया था. उन महिलाओं ने बताया था कि फराह के गले पर घोंटने के जैसे निशान थे, जिससे ऐसा लग रहा था कि किसी रस्सी से गसा कसा गया हो.

गर्भवती थी फराह, ससुराल पक्ष के लोगों पर हुआ केस: बताया जा रहा कि फराह उस वक्त गर्भवती भी थी. लिहाजा, उसके साथ गर्भ में पल रहा बच्चा भी मर गया. ऐसे में फराह के मायके वालों ने शक के आधार पर जरीफ, शहनाज, शोएब, शाहरुख और सुहैल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. उधर, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए.

महिला के पति ने सभी आरोपों को बताया निराधार: वहीं, फराह के पति सलीम का कहना है कि जो उन पर आरोप लगे हैं, वो सब निराधार हैं. अगर कुछ इस तरह का शक था, तो उसी दौरान ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवानी चाहिए थी. साथ ही बताया है कि उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाया था जिससे उसकी मौत हुई थी. उनके आपस में अच्छे संबंध थे. इसके अलावा उनका कहना है कि पुलिस की ओर से जो भी जांच होगी, उसमें सहयोग किया जाएगा.

आज तहसीलदार सदर की उपस्थिति में मृतका फराह के शव को कांवली गांव कब्रिस्तान में कब्र से बाहर निकाला गया. शव का पंचायतनामा भरते हुए वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पोस्टमार्टम में डॉक्टरों की ओर से मृतका के शरीर पर कोई भी गहरी चोट के निशान नहीं होना बताया गया है. मृतका के शव से बिसरे को संरक्षित कर लिया गया है, जिसे अग्रिम जांच के लिए एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) भिजवाया जाएगा. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतका के शव को परिजनों की उपस्थिति में दोबारा दफनाया गया. - प्रमोद कुमार, एसपी सिटी, देहरादून

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 25, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.