ETV Bharat / bharat

AAP विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में CM केजरीवाल को नोटिस भेज क्राइम ब्रांच ने मांगा सबूत - दिल्ली क्राइम ब्रांच

AAP MLAs Horse Trading Case: आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर क्राइम ब्रांच की टीम ने सबूत मांगा है.

केजरीवाल को नोटिस भेज क्राइम ब्रांच ने मांगा सबूत
केजरीवाल को नोटिस भेज क्राइम ब्रांच ने मांगा सबूत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 11:09 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में रविवार सुबह दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज की क्राइम ब्रांच टीम मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने गई थी तो दिन में क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेज कर उनसे सोमवार तक जवाब व सबूत देने को कहा. क्राइम ब्रांच सेंट्रल रेंज के एसीपी पंकज अरोड़ा द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर आपके पास जो भी सबूत हैं वह सोमवार को दें, ताकि इसकी जांच की जा सके.

क्राइम ब्रांच द्वारा भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री के उस ट्वीट का हवाला दिया गया है जिसमें 27 जनवरी को केजरीवाल ने लिखा है कि भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल को पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस में यह भी लिखा है कि सोमवार यानी 5 तारीख को वह कमला नगर स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में संपर्क कर इसका सबूत पेश करें. क्योंकि क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है.

इससे पहले, शनिवार को दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर नोटिस देने पहुंची. जहां नोटिस देने व लेने को लेकर काफी हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी के मीडिया हेड जैस्मिन शाह और क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा के बीच काफी बहस हुई. तकरीबन 5 घंटे तक क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री के निवास पर रही और वहां से फिर लौट आई थी.

बता दें कि आज रविवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच की टीम विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ही मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची थी. गत 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर ऑपरेशन लोटस को लेकर भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने भी ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला था.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ये लोग किसी घोटाले के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. इन्होंने हमारे सात विधायकों से संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और आप की सरकार गिरा देंगे. इन्होंने हमारे विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़वाने का लालच दिया है, लेकिन हमारे सभी विधायकों ने साफ मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें: आप विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

सीएम ने कहा था कि पिछले 9 सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड़यंत्र किए हैं, लेकिन हर बार असफल हुए हैं. हमारे सभी विधायक पूरी मजबूती के साथ हमारे साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों की दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात कर शिकायत की थी. जिसके बाद 3 फरवरी की शाम पुलिस केजरीवाल के घर नोटिस देने गई थी.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में रविवार सुबह दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज की क्राइम ब्रांच टीम मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने गई थी तो दिन में क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेज कर उनसे सोमवार तक जवाब व सबूत देने को कहा. क्राइम ब्रांच सेंट्रल रेंज के एसीपी पंकज अरोड़ा द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर आपके पास जो भी सबूत हैं वह सोमवार को दें, ताकि इसकी जांच की जा सके.

क्राइम ब्रांच द्वारा भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री के उस ट्वीट का हवाला दिया गया है जिसमें 27 जनवरी को केजरीवाल ने लिखा है कि भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल को पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस में यह भी लिखा है कि सोमवार यानी 5 तारीख को वह कमला नगर स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में संपर्क कर इसका सबूत पेश करें. क्योंकि क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है.

इससे पहले, शनिवार को दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर नोटिस देने पहुंची. जहां नोटिस देने व लेने को लेकर काफी हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी के मीडिया हेड जैस्मिन शाह और क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा के बीच काफी बहस हुई. तकरीबन 5 घंटे तक क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री के निवास पर रही और वहां से फिर लौट आई थी.

बता दें कि आज रविवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच की टीम विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ही मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची थी. गत 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर ऑपरेशन लोटस को लेकर भाजपा पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने भी ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला था.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ये लोग किसी घोटाले के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. इन्होंने हमारे सात विधायकों से संपर्क कर कहा है कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और आप की सरकार गिरा देंगे. इन्होंने हमारे विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़वाने का लालच दिया है, लेकिन हमारे सभी विधायकों ने साफ मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें: आप विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

सीएम ने कहा था कि पिछले 9 सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड़यंत्र किए हैं, लेकिन हर बार असफल हुए हैं. हमारे सभी विधायक पूरी मजबूती के साथ हमारे साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों की दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात कर शिकायत की थी. जिसके बाद 3 फरवरी की शाम पुलिस केजरीवाल के घर नोटिस देने गई थी.

Last Updated : Feb 5, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.