मथुरा: भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह और विकेट कीपर ध्रुव जूरेल बुधवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद रिंकू सिंह के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ लग गई. मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद दोनों क्रिकेटर दिल्ली रवाना हो गए. इस दौरान दोनों मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंदिर के सेवायतों ने प्रसादी वस्त्र और बांसुरी भेंट की.
बता दें, वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए हर रोज हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. दूसरी तरफ राजनेता, क्रिकेटर, फिल्म स्टार भी बांके बिहारी दर्शन करने के लिए आते हैं. कहा जाता है कि ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने से ही सभी की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. वीकेंड और हॉलीडे पर मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा सकती है. श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे अक्सर प्रशासनिक तैयारियों नाकाफी साबित होती हैं.
बीते महीने रक्षामंत्री पहुंचे थे मथुरा : जून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैनिकों के साथ योग किया था. इसके बाद रक्षा मंत्री वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पहुंचे थे. मंदिर परिसर में रक्षा मंत्री ने ठाकुर जी के चरण वंदन करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की थी. मंदिर के सेवायतों ने राजनाथ सिंह को प्रसादी माला के साथ दुपट्टा भी अर्पण किया था.
यह भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, व्यवस्थाएं हुईं ध्वस्त