ETV Bharat / bharat

Watch: गुरुग्राम में श्मशान की दीवार गिरने से 5 की मौत, सीसीटीवी में कैद हादसा - Cremation Wall Collapse In Gurugram

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 21, 2024, 6:38 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 4:12 PM IST

Cremation Wall Collapse In Gurugram: शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया. मदनपुरी श्मशान घाट की दीवार अचानक से गिर गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Cremation Wall Collapse In Gurugram
Cremation Wall Collapse In Gurugram
Watch: गुरुग्राम में श्मशान की दीवार गिरने से 5 की मौत, सीसीटीवी में कैद वारदात

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं. गुरुग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 304-ए, 337 और 427 के तहत श्मशान घाट प्रबंधन समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस हादसे में कई लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं. इस पूरे हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमे कुछ लोग श्मशान घाट की करीब 15 फीट ऊंची दीवार के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं. अचानक से दीवार लोगों पर गिर गई.

गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से 5 की मौत: घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दीवार के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया. इस बीच पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया गया. इस हादसे में घायल लोगों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है.

हादसे में कईं घायल: स्थानीय लोगों ने बताया कि मदनपुरी श्मशान घाट की जो दीवार गिरी है. उसके सहारे हजारों टन लकड़ियां रखी हुई थी. इन लकड़ियों के बोझ से दीवार टेढ़ी हो चुकी थी. जिसे ठीक कराने के लिए लोगों ने कई बार शमशान घाट प्रबंधन को कहा था, लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई. शनिवार शाम करीब छह बजकर 24 मिनट पर जब यहां कुछ लोग बैठे हुए थे, तो अचानक दीवार गिर गई. जिसके नीचे लोग दब गए. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है.

सीसीटीवी में कैद वारदात: सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग दीवार के सहारे कुर्सी लगाकर बैठे हैं. एक हलवाई की तरफ से मिठाई बनाने का काम किया जा रहा है. अचानक ही दीवार गिर जाती है. जिसमें यहां बैठे लोग दब जाते हैं. इस घटना में दीवार के साथ लगकर बैठा व्यक्ति बच जाता है. वहीं, मिठाई बना रहा कारीगर भी तेजी से दौड़ता हुआ दीवार की रेंज से दूर हो जाता है. घटना के बाद लोग तुरंत ही राहत बचाव कार्य शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गदर, जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना - Gurugram Clash

ये भी पढ़ें- 'तू आशिकी मारता है'....कहते हुए टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई - Student Beaten by Teacher

Watch: गुरुग्राम में श्मशान की दीवार गिरने से 5 की मौत, सीसीटीवी में कैद वारदात

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं. गुरुग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 304-ए, 337 और 427 के तहत श्मशान घाट प्रबंधन समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस हादसे में कई लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं. इस पूरे हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमे कुछ लोग श्मशान घाट की करीब 15 फीट ऊंची दीवार के नीचे बैठे नजर आ रहे हैं. अचानक से दीवार लोगों पर गिर गई.

गुरुग्राम में श्मशान घाट की दीवार गिरने से 5 की मौत: घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दीवार के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया. इस बीच पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला गया. इसके बाद जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया गया. इस हादसे में घायल लोगों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है.

हादसे में कईं घायल: स्थानीय लोगों ने बताया कि मदनपुरी श्मशान घाट की जो दीवार गिरी है. उसके सहारे हजारों टन लकड़ियां रखी हुई थी. इन लकड़ियों के बोझ से दीवार टेढ़ी हो चुकी थी. जिसे ठीक कराने के लिए लोगों ने कई बार शमशान घाट प्रबंधन को कहा था, लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई. शनिवार शाम करीब छह बजकर 24 मिनट पर जब यहां कुछ लोग बैठे हुए थे, तो अचानक दीवार गिर गई. जिसके नीचे लोग दब गए. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है.

सीसीटीवी में कैद वारदात: सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग दीवार के सहारे कुर्सी लगाकर बैठे हैं. एक हलवाई की तरफ से मिठाई बनाने का काम किया जा रहा है. अचानक ही दीवार गिर जाती है. जिसमें यहां बैठे लोग दब जाते हैं. इस घटना में दीवार के साथ लगकर बैठा व्यक्ति बच जाता है. वहीं, मिठाई बना रहा कारीगर भी तेजी से दौड़ता हुआ दीवार की रेंज से दूर हो जाता है. घटना के बाद लोग तुरंत ही राहत बचाव कार्य शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गदर, जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना - Gurugram Clash

ये भी पढ़ें- 'तू आशिकी मारता है'....कहते हुए टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई - Student Beaten by Teacher

Last Updated : Apr 21, 2024, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.