ETV Bharat / bharat

CPM महासचिव सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS के ICU में भर्ती - Sitaram Yechury In AIIMS - SITARAM YECHURY IN AIIMS

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें लंग्स इन्फेक्शन की समस्या है. तबीयत बिगड़ने के बाद सीताराम येचुरी को एम्स के इमरजेंसी में लाया गया था, जहां से अब आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

delhi news
सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ी (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 19, 2024, 9:57 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें सोमवार शाम को एम्स के इमरजेंसी विभाग के रेड जोन में भर्ती किया गया था. तबीयत में सुधार न होने पर उनको अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. उन्हें लंग्स इन्फेक्शन की समस्या है. हालांकि, एम्स मीडिया सेल की ओर से उनके अस्पताल में भर्ती होने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

सीताराम येचुरी भारतीय राजनीति का एक जाना-माना चेहरा हैं. वे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव हैं. राज्यसभा सांसद रहते हुए येचुरी को 2016 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला था. सीताराम येचुरी एक तमिल ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह लंबे समय से पार्टी के महासचिव का पद संभाल रहे हैं, जो एक तरह से पार्टी के अनुसार पार्टी प्रमुख का पद होता है. सीताराम येचुरी 19 अप्रैल 2015 को पार्टी के महासचिव चुने गए थे तब से वह इस पद पर काम कर रहे हैं.

सीताराम येचुरी का जन्म चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को हुआ था. 1969 में तेलंगाना में हुए आंदोलन के बाद वे दिल्ली आ गए. यहां डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए करने के बाद उन्होंने जेएनयू से अर्थशास्त्र में बीए किया और उसके बाद पीएचडी में दाखिला लिया था. यहीं पर 1974 में वे स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया में शामिल हुए और छात्र राजनीति की शुरुआत की. हालांकि, 1977 में इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तार होने के बाद वह जेएनयू से पीएचडी पूरी नहीं कर सके. जेएनयू को वामपंथ का गढ़ बनाने में सीताराम येचुरी का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है.

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें सोमवार शाम को एम्स के इमरजेंसी विभाग के रेड जोन में भर्ती किया गया था. तबीयत में सुधार न होने पर उनको अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. उन्हें लंग्स इन्फेक्शन की समस्या है. हालांकि, एम्स मीडिया सेल की ओर से उनके अस्पताल में भर्ती होने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

सीताराम येचुरी भारतीय राजनीति का एक जाना-माना चेहरा हैं. वे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव हैं. राज्यसभा सांसद रहते हुए येचुरी को 2016 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला था. सीताराम येचुरी एक तमिल ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह लंबे समय से पार्टी के महासचिव का पद संभाल रहे हैं, जो एक तरह से पार्टी के अनुसार पार्टी प्रमुख का पद होता है. सीताराम येचुरी 19 अप्रैल 2015 को पार्टी के महासचिव चुने गए थे तब से वह इस पद पर काम कर रहे हैं.

सीताराम येचुरी का जन्म चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को हुआ था. 1969 में तेलंगाना में हुए आंदोलन के बाद वे दिल्ली आ गए. यहां डीयू के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए करने के बाद उन्होंने जेएनयू से अर्थशास्त्र में बीए किया और उसके बाद पीएचडी में दाखिला लिया था. यहीं पर 1974 में वे स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया में शामिल हुए और छात्र राजनीति की शुरुआत की. हालांकि, 1977 में इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तार होने के बाद वह जेएनयू से पीएचडी पूरी नहीं कर सके. जेएनयू को वामपंथ का गढ़ बनाने में सीताराम येचुरी का महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है.

ये भी पढ़ें: छूने से नहीं फैलती है सफेद दाग की बीमारी, संभव है इसका इलाज, ये रही AIIMS के डॉक्टरों की सलाह

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS के न्यूरो सर्जन डॉक्टर ने किया सुसाइड, ड्रग की ओवरडोज से मौत की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.