ETV Bharat / bharat

सीपी राधाकृष्णन ने तेलंगाना के राज्यपाल पद की शपथ ली, पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का भी करेंगे निर्वहन - Governor Of Telangana

Governor of Telangana.झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना और पुडुचेरी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सीपी राधाकृष्णन ने तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-March-2024/cp-radha11_2003newsroom_1710923247_216.jpg
Telangana Governor CP Radhakrishnan
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 2:28 PM IST

हैदराबादः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में सीपी राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, उनके कैबिनेट सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट पढ़ा

इस मौके पर मुख्य सचिव शांति कुमारी ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट पढ़ा. जिसमें झारखंड के राज्यपाल को अपने कर्तव्यों के अलावा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है. मुख्य न्यायाधीश ने नियुक्ति का वारंट राज्यपाल को सौंप दिया.

सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना और पुदुचेरी का अतिरिक्त प्रभार

बताते चलें कि तमिलिसाई सुंदरराजन के इस्तीफे के बाद सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना और पुदुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सुंदरराजन तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. सीपी राधाकृष्णन तेलंगाना के तीसरे राज्यपाल हैं. वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था. दिलचस्प बात यह है कि 2014 में राज्य के गठन के बाद से तेलंगाना के सभी तीन राज्यपाल तमिलनाडु से रहे हैं. ईएसएल नरसिम्हन और तमिलिसाई सुंदरराजन भी तमिलनाडु से थीं.

मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुपूर के रहने वाले हैं राधाकृष्णन

गौरतलब हो कि सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुपूर के रहने वाले हैं. उन्होंने बीबीए किया है. तमिलनाडु के विकास के लिए उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए हैं. जिसमें उन्होंने सभी नदियों को जोड़ने के लिए प्रयास किए, आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल हुए, सबके लिए समान नागरिक कानून पर बल दिया और छुआछूत उन्मूलन को लेकर भी वह प्रयत्नशील रहे.

ये भी पढ़ें-

राधाकृष्णन आज तेलंगाना के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे

राजभवन पर आरोप लगाने वाले राजनीतिक लाभ की मंशा से ग्रसित- राज्यपाल

सीआरपीएफ पर हुए एफआईआर पर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन- राज्य सरकार की ओर से हुई है गलती

इनपुट-आईएएनएस

हैदराबादः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में सीपी राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, उनके कैबिनेट सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट पढ़ा

इस मौके पर मुख्य सचिव शांति कुमारी ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट पढ़ा. जिसमें झारखंड के राज्यपाल को अपने कर्तव्यों के अलावा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है. मुख्य न्यायाधीश ने नियुक्ति का वारंट राज्यपाल को सौंप दिया.

सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना और पुदुचेरी का अतिरिक्त प्रभार

बताते चलें कि तमिलिसाई सुंदरराजन के इस्तीफे के बाद सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना और पुदुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सुंदरराजन तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं. सीपी राधाकृष्णन तेलंगाना के तीसरे राज्यपाल हैं. वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने पिछले साल झारखंड के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था. दिलचस्प बात यह है कि 2014 में राज्य के गठन के बाद से तेलंगाना के सभी तीन राज्यपाल तमिलनाडु से रहे हैं. ईएसएल नरसिम्हन और तमिलिसाई सुंदरराजन भी तमिलनाडु से थीं.

मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुपूर के रहने वाले हैं राधाकृष्णन

गौरतलब हो कि सीपी राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुपूर के रहने वाले हैं. उन्होंने बीबीए किया है. तमिलनाडु के विकास के लिए उन्होंने कई सराहनीय कार्य किए हैं. जिसमें उन्होंने सभी नदियों को जोड़ने के लिए प्रयास किए, आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल हुए, सबके लिए समान नागरिक कानून पर बल दिया और छुआछूत उन्मूलन को लेकर भी वह प्रयत्नशील रहे.

ये भी पढ़ें-

राधाकृष्णन आज तेलंगाना के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे

राजभवन पर आरोप लगाने वाले राजनीतिक लाभ की मंशा से ग्रसित- राज्यपाल

सीआरपीएफ पर हुए एफआईआर पर बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन- राज्य सरकार की ओर से हुई है गलती

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.