ETV Bharat / bharat

कोर्ट ने एसपी को कहा- पूर्व सांसद जयाप्रदा को गिरफ्तार कर पेश करें, दो मामलों में एनबीडब्ल्यू जारी - रामपुर जयाप्रदा कोर्ट एसपी आदेश

रामपुर में कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी करते हुए एसपी रामपुर को आदेश दिया है कि वह अभिनेत्री को गिरफ्तार कर पेश करें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 7:35 PM IST

रामपुर में कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी किया है.

रामपुर : फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयप्रदा आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में पिछली कई तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं, जिसको लेकर कोर्ट ने उनके खिलाफ पहले मामले में सातवीं बार और दूसरे में पांचवीं बार गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने रामपुर के एसपी को आदेश दिया है कि जयाप्रदा को गिरफ्तार कर पेश करें. अब इस मामले में अगली तारीख 12 फरवरी कोर्ट ने नियत की है. पूर्व सांसद जयाप्रदा के कोर्ट में नहीं आने की क्या वजह है, इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. उनके पेश नहीं पर कोर्ट ने अब सख्त रूख अपनाया है. इस बार पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उन्हें कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

वहीं इस मामले में अभियोजन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के विरुद्ध दो मामले आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित थे, जो विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए शोभित बंसल की कोर्ट में नियत थे. एक मामला थाना स्वार और एक मामला थाना कैमरी का था. इन दोनों ही मामलों में इनके खिलाफ पूर्व में भी एनबीडब्ल्यू जारी किए जा चुके हैं और आज भी दोनों ही मामलों में तिथि नियत थी. गुरुवार को भी जयाप्रदा कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं. इस कारण न्यायालय ने दोनों ही मामलों में दोबारा अभिनेत्री के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है. पुलिस अधीक्षक रामपुर को दोबारा लेटर जारी किया है कि इन्हें गिरफ्तार करें और अदालत के समक्ष पेश करें.

बताया कि दोनों ही मामलों में 12 फरवरी 2024 की तिथि न्यायालय द्वारा नियत की गई है. दोनों मामले आचार संहिता उल्लंघन के लोकसभा 2019 से संबंधित थे. थाना स्वार वाले मामले में अब तक अभिनेत्री के विरुद्ध 7 बार एनबीडब्ल्यू जारी किया जा चुका है और थाना कैमरी वाले मामले में 5 बार. एसपी को फिर से लेटर जारी किया गया है कि इन्हें गिरफ्तार करें और न्यायालय के समक्ष पेश करें.

यह भी पढ़ें : जयाप्रदा के खिलाफ छठवीं बार गैर जमानती वारंट जारी, प्रार्थना पत्र खारिज

यह भी पढ़ें : जयाप्रदा फिर रामपुर की कोर्ट में नहीं हुईं पेश, वकील ने गैर जमानती वारंट निरस्त करने का दिया प्रार्थना पत्र दिया

रामपुर में कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ दो मामलों में गैर जमानती वारंट जारी किया है.

रामपुर : फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयप्रदा आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में पिछली कई तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं, जिसको लेकर कोर्ट ने उनके खिलाफ पहले मामले में सातवीं बार और दूसरे में पांचवीं बार गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने रामपुर के एसपी को आदेश दिया है कि जयाप्रदा को गिरफ्तार कर पेश करें. अब इस मामले में अगली तारीख 12 फरवरी कोर्ट ने नियत की है. पूर्व सांसद जयाप्रदा के कोर्ट में नहीं आने की क्या वजह है, इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. उनके पेश नहीं पर कोर्ट ने अब सख्त रूख अपनाया है. इस बार पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उन्हें कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

वहीं इस मामले में अभियोजन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के विरुद्ध दो मामले आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित थे, जो विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए शोभित बंसल की कोर्ट में नियत थे. एक मामला थाना स्वार और एक मामला थाना कैमरी का था. इन दोनों ही मामलों में इनके खिलाफ पूर्व में भी एनबीडब्ल्यू जारी किए जा चुके हैं और आज भी दोनों ही मामलों में तिथि नियत थी. गुरुवार को भी जयाप्रदा कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं. इस कारण न्यायालय ने दोनों ही मामलों में दोबारा अभिनेत्री के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है. पुलिस अधीक्षक रामपुर को दोबारा लेटर जारी किया है कि इन्हें गिरफ्तार करें और अदालत के समक्ष पेश करें.

बताया कि दोनों ही मामलों में 12 फरवरी 2024 की तिथि न्यायालय द्वारा नियत की गई है. दोनों मामले आचार संहिता उल्लंघन के लोकसभा 2019 से संबंधित थे. थाना स्वार वाले मामले में अब तक अभिनेत्री के विरुद्ध 7 बार एनबीडब्ल्यू जारी किया जा चुका है और थाना कैमरी वाले मामले में 5 बार. एसपी को फिर से लेटर जारी किया गया है कि इन्हें गिरफ्तार करें और न्यायालय के समक्ष पेश करें.

यह भी पढ़ें : जयाप्रदा के खिलाफ छठवीं बार गैर जमानती वारंट जारी, प्रार्थना पत्र खारिज

यह भी पढ़ें : जयाप्रदा फिर रामपुर की कोर्ट में नहीं हुईं पेश, वकील ने गैर जमानती वारंट निरस्त करने का दिया प्रार्थना पत्र दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.