ETV Bharat / bharat

काशी विश्वनाथ मंदिर में एल्विश यादव के फोटोशूट पर विवाद, पुलिस कमिश्नर से शिकायत, जांच - Elvish Yadav photoshoot controversy - ELVISH YADAV PHOTOSHOOT CONTROVERSY

यूट्यूबर एल्विश यादव काशी विश्वनाथ मंदिर में टीम के साथ फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट को लेकर अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है.

काशी विश्वनाथ मंदिर में एल्विश यादव के फोटोशूट पर विवाद
काशी विश्वनाथ मंदिर में एल्विश यादव के फोटोशूट पर विवाद (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 7:09 PM IST

काशी विश्वनाथ मंदिर में एल्विश यादव के फोटोशूट पर विवाद. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी: यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान एल्विश के साथ पूरी टीम मौजूद रही.एल्विश ने मंदिर प्रांगण में टीम के साथ फोटोशूट कराया. फोटो में मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा भी दिख रहे हैं. वहीं इस फोटोशूट को लेकर अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है.

अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत मंदिर प्रांगण में तस्वीर कैद की है. जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से नियमित श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है. मंदिर की सुरक्षा में भी सेंध लगने की आशंका है.

वहीं इस सम्बन्ध में संयुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ.के.एजिलरसन ने कहा कि एल्विश यादव पर मंदिर में फोटोशूट का आरोप है.कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में डीसीपी सुरक्षा को जांच के लिए आदेश दिए हैं. जो समुचित कार्यवाही है वह की जाएगी.

वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि यह प्रतिबंधित क्षेत्र नहीं है, नियंत्रित क्षेत्र है. यहां अपने मोबाइल या कैमरा से फोटो नहीं ले सकते. मंदिर प्रशासन अपने कैमरामैन से उपलब्धता के अनुसार स्वयं फोटो करवाता है. पूरा क्षेत्र हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी से भी आच्छादित है.

यह भी पढ़ें : बनारस में लीजिए लो बजट फ्लैट्स, 2 हाउसिंग स्कीम को मिली मंजूरी, साल भर के अंदर हो जाएंगे तैयार, जानिए कीमत और सुविधाएं - Low Budget Flats in Banaras

काशी विश्वनाथ मंदिर में एल्विश यादव के फोटोशूट पर विवाद. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी: यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान एल्विश के साथ पूरी टीम मौजूद रही.एल्विश ने मंदिर प्रांगण में टीम के साथ फोटोशूट कराया. फोटो में मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा भी दिख रहे हैं. वहीं इस फोटोशूट को लेकर अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है.

अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत मंदिर प्रांगण में तस्वीर कैद की है. जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से नियमित श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है. मंदिर की सुरक्षा में भी सेंध लगने की आशंका है.

वहीं इस सम्बन्ध में संयुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ.के.एजिलरसन ने कहा कि एल्विश यादव पर मंदिर में फोटोशूट का आरोप है.कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में डीसीपी सुरक्षा को जांच के लिए आदेश दिए हैं. जो समुचित कार्यवाही है वह की जाएगी.

वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि यह प्रतिबंधित क्षेत्र नहीं है, नियंत्रित क्षेत्र है. यहां अपने मोबाइल या कैमरा से फोटो नहीं ले सकते. मंदिर प्रशासन अपने कैमरामैन से उपलब्धता के अनुसार स्वयं फोटो करवाता है. पूरा क्षेत्र हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी से भी आच्छादित है.

यह भी पढ़ें : बनारस में लीजिए लो बजट फ्लैट्स, 2 हाउसिंग स्कीम को मिली मंजूरी, साल भर के अंदर हो जाएंगे तैयार, जानिए कीमत और सुविधाएं - Low Budget Flats in Banaras

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.