वाराणसी: यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे. इस दौरान एल्विश के साथ पूरी टीम मौजूद रही.एल्विश ने मंदिर प्रांगण में टीम के साथ फोटोशूट कराया. फोटो में मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा भी दिख रहे हैं. वहीं इस फोटोशूट को लेकर अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. इसके बाद इस मामले की जांच शुरू हो गई है.
अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत मंदिर प्रांगण में तस्वीर कैद की है. जबकि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से नियमित श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है. मंदिर की सुरक्षा में भी सेंध लगने की आशंका है.
वहीं इस सम्बन्ध में संयुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ.के.एजिलरसन ने कहा कि एल्विश यादव पर मंदिर में फोटोशूट का आरोप है.कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में डीसीपी सुरक्षा को जांच के लिए आदेश दिए हैं. जो समुचित कार्यवाही है वह की जाएगी.
वहीं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि यह प्रतिबंधित क्षेत्र नहीं है, नियंत्रित क्षेत्र है. यहां अपने मोबाइल या कैमरा से फोटो नहीं ले सकते. मंदिर प्रशासन अपने कैमरामैन से उपलब्धता के अनुसार स्वयं फोटो करवाता है. पूरा क्षेत्र हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी से भी आच्छादित है.