रायपुर : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर एक बार फिर माहौल गर्माया हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के महतारी वंदन के अपने-अपने दावे हैं.लेकिन कांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है कि आने वाले दिनों में महतारी वंदन योजना बंद हो जाएगी.पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणदास महंत ने आरोप लगाएं,उसके बाद बीजेपी की ओर से इस बात का खंडन आया.लेकिन एक बार फिर कांग्रेस ने महतारी वंदन को लेकर बड़ा बयान देकर इस योजना के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.
बीजेपी रच रही षड़यंत्र : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि ''कांग्रेस के दावे सच साबित हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना की बंद होने की जो बात कही जा रही थी वह बात सच साबित हो रही है. महतारी वंदन योजना को षड्यंत्रपूर्वक बंद करने की साजिश बीजेपी सरकार रच रही है. इसलिए पात्र और अपात्र की बातें कही जा रही है. जबकि विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि महतारी वंदन योजना का लाभ रमन सिंह के बीवी से लेकर कलेक्टर के बीवी को भी मिलेगा.''
''महिलाओं से वोट मांगते समय पात्र-अपात्र की बातें नहीं कही गई थी. बीजेपी महिलाओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ महिलाओं का यह अपमान है. बीजेपी सरकार में महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी. जिसमें से कई महिलाओं के खाते में सिर्फ मार्च का पैसा आया है. तो किसी महिलाओं के खाते में अप्रैल का ही पैसा आया है.वहीं कई लोगों के खाते में सिर्फ मई का पैसा पहुंचा है.'' वंदना राजपूत, कांग्रेस प्रवक्ता
25 फीसदी महिलाओं को मिल रहा लाभ : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देने का ढिंढोरा पीटने वाले आज वास्तविकता ये है कि 25 प्रतिशत महिलाओं को ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिल पा रहा है.बीजेपी शासन के लापरवाही पूर्वक बिना तैयारी के आनन-फानन में लोकसभा चुनाव का लाभ लेने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई थी. लोकसभा चुनाव में महतारी वंदन योजना के नाम से भर-भर के आधी आबादी महिलाओं से वोट ले लिए, अब सरकार कह रही है 70 लाख आवेदनों में पात्र-अपात्र की छंटनी होगी.
बीजेपी का दोहरा चरित्र आया सामने: महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी की दोहरा चरित्र समझना होगा, यदि महिलाओं के खाते में बीजेपी सरकार 10 रुपये. भेजती है तो इधर आटा महंगा, राशन महंगा, सिलेंडर महंगा करके 100 रूपए जेब से निकाल लेती है. अभी 6 महीना बीजेपी सरकार में हाहाकार मचा है. आगे भगवान भरोसे. महतारी वंदन योजना के नाम से छत्तीसगढ़ के भोली-भाली महिला बहनों से झूठ बोला गया था,उसकी सच्चाई अब सामने आ रही है.
बीजेपी कर चुकी है खंडन :चरणदास महंत समेत कांग्रेस के नेताओं के बयान तेजी से वायरल होने के बाद बीजेपी सरकार की ओर से कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया गया. सरकार ने साफ कर दिया कि कांग्रेस का बयान बेबुनियाद और आधारहीन है. महतारी वंदन योजना महत्वाकांक्षी योजना है और किसी भी कीमत पर बंद नहीं होगी.लेकिन रह रहकर महतारी वंदन योजना पर उठने वाले सवालों का जवाब सिर्फ भविष्य में ही है.