ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश विफल, ऐसे टला हादसा

उत्तराखंड के खटीमा में रेल हादसे की साजिश! पटरी पर डाल रखे थे केबल के टुकड़े, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 50 minutes ago

Etv Bharat
रेलवे ट्रैक (ETV Bharat)

चंपावत: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी रेल हादसे की बड़ी साजिश रची गई. हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. घटना उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक खटीमा में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने केबल के टुकड़े डाल रखे थे. गनीमत रही है कि देहरादून टनकपुर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई और ट्रेन को रोककर उन्होंने बड़े हादसे को टाल दिया.

बताया जा रहा है कि देहरादून से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन टनकपुर जा रही थी. तड़के करीब तीन बजकर 29 मिनट पर देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखे गए केबल के टुकड़ों पर पड़ी. लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोककर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. साथ ही केबल के टुकड़े भी बनबसा स्टेशन अधीक्षक को सौंप दिए. यदि लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़े केबल के टुकड़ों पर नहीं पड़ती, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.

उत्तराखंड के खटीमा में रेल हादसे की साजिश! (ETV Bharat)

फिलहाल रेलवे विभाग की तरफ से खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. इसके अलावा आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) समेत अन्य एजेंसियों भी जांच में जुट गई हैं और पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि रेलवे ट्रैक पर केबल का इतनी मोटा तार किसने डाला है.

Uttarakhand
रेलवे ट्रैक मिले केबल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. (ETV Bharat)
Uttarakhand
पुलिस की अलग-अलग टीम मामले की जांच में जुटी हुई हैं. (ETV Bharat)

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव और सहायक कमांडेंट मोहम्मद शारिक खान सहित रेलवे फोर्स एसपी सिटी उधमसिंह नगर मनोज कत्याल, सीओ विमल रावत, कोतवाल मनोहर सिंह गुसाईं सिविल पुलिस उत्तराखंड ने मौके पर मामले की जांच की. आरपीएफ की तरफ से भी खटीमा कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर सौंप दी गई है.

Uttarakhand
रेलवे ट्रैक पर पड़ा केबल (ETV Bharat)

पढ़ें---

चंपावत: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी रेल हादसे की बड़ी साजिश रची गई. हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. घटना उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक खटीमा में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने केबल के टुकड़े डाल रखे थे. गनीमत रही है कि देहरादून टनकपुर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर उस पर पड़ गई और ट्रेन को रोककर उन्होंने बड़े हादसे को टाल दिया.

बताया जा रहा है कि देहरादून से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन टनकपुर जा रही थी. तड़के करीब तीन बजकर 29 मिनट पर देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखे गए केबल के टुकड़ों पर पड़ी. लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोककर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. साथ ही केबल के टुकड़े भी बनबसा स्टेशन अधीक्षक को सौंप दिए. यदि लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़े केबल के टुकड़ों पर नहीं पड़ती, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.

उत्तराखंड के खटीमा में रेल हादसे की साजिश! (ETV Bharat)

फिलहाल रेलवे विभाग की तरफ से खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. इसके अलावा आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) समेत अन्य एजेंसियों भी जांच में जुट गई हैं और पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि रेलवे ट्रैक पर केबल का इतनी मोटा तार किसने डाला है.

Uttarakhand
रेलवे ट्रैक मिले केबल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. (ETV Bharat)
Uttarakhand
पुलिस की अलग-अलग टीम मामले की जांच में जुटी हुई हैं. (ETV Bharat)

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव और सहायक कमांडेंट मोहम्मद शारिक खान सहित रेलवे फोर्स एसपी सिटी उधमसिंह नगर मनोज कत्याल, सीओ विमल रावत, कोतवाल मनोहर सिंह गुसाईं सिविल पुलिस उत्तराखंड ने मौके पर मामले की जांच की. आरपीएफ की तरफ से भी खटीमा कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर सौंप दी गई है.

Uttarakhand
रेलवे ट्रैक पर पड़ा केबल (ETV Bharat)

पढ़ें---

Last Updated : 50 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.