बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बीजापुर पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए माओवादियों के पास से विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद हुआ है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए माओवादियों ने ये कबूल किया है कि वो बम धमाके की साजिश रच रहे थे. पुलिस के मुताबिक नक्सली सारकेगुड़ा पुलिया के नीचे बम धमाका कर जवानों को टारगेट करना चाहते थे. पुलिस ने समय रहते तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
बम प्लांट करने की साजिश रचते तीन नक्सली गिरफ्तार: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम रुटीन सर्च ऑपरेशन पर निकली. सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों को सूचना मिली की जंगल में कुछ लोग संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं. फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर सारकेगुड़ा और पेगड़ापल्ली में सर्च ऑपरेशन तेज किया. सर्चिंग के दौरान तीन नक्सली जंगल से गिरफ्तार हुए.
विस्फोटकों का जखीरा बरामद: पकड़े गए नक्सलियों कुड़ामी सोमलू शामिल है, सोमलू जन मिलिशिया का सदस्य है. पकड़े गए दूसरे नक्सली का नाम लिंगु सेमला ऊर्फ लिंगा है, लिंगा मिलिशिया सेक्शन कमांडर रहा है. तीसरे नक्सली का नाम सोमलू कड़ती है. पकड़े गए माओवादियों के पास से गन पाउडर, डेटोनेटर और नक्सली सामान बरामद हुआ है. नक्सलियों के पास से विस्फोट में काम आने वाले कोडेक्स वायर और डेटोनेटर भी बरामद किया है.
बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: पूरे बस्तर में फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली हथियार छोड़ मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं.