ETV Bharat / bharat

दिल्ली की तीन सीटों के उम्मीदवारों पर कांग्रेस का मंथन तेज, कन्हैया कुमार के नाम पर संशय - congress strategy on 3 seats

Loksabha Election 2024: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. आप 4 सीटों पर तो कांग्रेस 3 सीटों पर मैदान में है. ऐसे में, कांग्रेस अपने खाते की 3 सीटों पर उम्मीदवारों उतारने से पहले काफी मंथन कर रही है. शुक्रवार रात हुई चुनाव समिति की बैठक में नामों पर फाइनल मुहर नहीं लग पाई. कन्हैया कुमार के नाम पर अभी भी संशय है.

कांग्रेस की रणनीति.
उम्मीदवारों पर मंथन तेज.
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 11:10 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ने का फैसला कर चुकी कांग्रेस अभी तक तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहली बार मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. मकसद बीजेपी को टक्कर देने का है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है.

नतीजा यह है कि शुक्रवार रात को पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में भी दिल्ली की तीन लोकसभा सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए प्रत्याशी के नाम तय नहीं हो सके.

कन्हैया कुमार पर एक राय नहीं
पार्टी सूत्रों की मानें तो उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से जिन नाम को लाया गया. उससे दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं ने नाराजगी जताई. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से उदित राज का नाम आने से कई नेताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कन्हैया कुमार का नाम आने से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 'टुकड़े-टुकड़े' का ठीकरा कांग्रेस पर फूटेगा. साथ ही, ये सीट पहले ही दंगो का दंश झेल रही है. कुछ नेताओं ने बैठक में कहा कि बीजेपी को चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करने का अवसर मिल जाएगा. इसका असर आस पास की सीटों पर भी पड़ेगा. वहीं, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी कन्हैया कुमार के नाम को लेकर सहज नहीं है.

ये भी पढ़ेंः वायनाड सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर वाम दलों ने जताई नाराजगी

उदितराज पर 'बाहरी' का टैग
बीजेपी छोड़कर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने से अच्छा कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए, जो जमीन स्तर से जुड़ा हो. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट के लिए राजकुमार चौहान सुरेंद्र कुमार के नाम का विकल्प दिया है, जबकि टिकट की रेस में चांदनी चौक लोकसभा सीट से जेपी अग्रवाल और उत्तर पूर्वी द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से संदीप दीक्ष‍ित के नाम की भी चर्चा है.

2019 का रिजल्ट

चांदनी चौक
बीजेपी - 52.94%
कांग्रेस - 29.67%
आप - 14.74%

उत्तर पूर्वी दिल्ली
बीजेपी - 53.9%
कांग्रेस - 28.85%
आप - 13.06%

उत्तर पश्चिमी दिल्ली
बीजेपी - 60.49%
आप - 21.01%
कांग्रेस - 16.88%

नई दिल्ली: दिल्ली लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ने का फैसला कर चुकी कांग्रेस अभी तक तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहली बार मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. मकसद बीजेपी को टक्कर देने का है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है.

नतीजा यह है कि शुक्रवार रात को पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में भी दिल्ली की तीन लोकसभा सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए प्रत्याशी के नाम तय नहीं हो सके.

कन्हैया कुमार पर एक राय नहीं
पार्टी सूत्रों की मानें तो उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से जिन नाम को लाया गया. उससे दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं ने नाराजगी जताई. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से उदित राज का नाम आने से कई नेताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कन्हैया कुमार का नाम आने से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 'टुकड़े-टुकड़े' का ठीकरा कांग्रेस पर फूटेगा. साथ ही, ये सीट पहले ही दंगो का दंश झेल रही है. कुछ नेताओं ने बैठक में कहा कि बीजेपी को चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करने का अवसर मिल जाएगा. इसका असर आस पास की सीटों पर भी पड़ेगा. वहीं, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी कन्हैया कुमार के नाम को लेकर सहज नहीं है.

ये भी पढ़ेंः वायनाड सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर वाम दलों ने जताई नाराजगी

उदितराज पर 'बाहरी' का टैग
बीजेपी छोड़कर पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हुए उदित राज को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने से अच्छा कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए, जो जमीन स्तर से जुड़ा हो. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट के लिए राजकुमार चौहान सुरेंद्र कुमार के नाम का विकल्प दिया है, जबकि टिकट की रेस में चांदनी चौक लोकसभा सीट से जेपी अग्रवाल और उत्तर पूर्वी द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से संदीप दीक्ष‍ित के नाम की भी चर्चा है.

2019 का रिजल्ट

चांदनी चौक
बीजेपी - 52.94%
कांग्रेस - 29.67%
आप - 14.74%

उत्तर पूर्वी दिल्ली
बीजेपी - 53.9%
कांग्रेस - 28.85%
आप - 13.06%

उत्तर पश्चिमी दिल्ली
बीजेपी - 60.49%
आप - 21.01%
कांग्रेस - 16.88%

Last Updated : Apr 6, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.