नई दिल्ली/गुवाहाटी : कांग्रेस ने आम चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. यहां से भाजपा ने मनोज तिवारी को उतारा है. जेपी अग्रवाल चांदनी चौक से चुनाव लड़ेंगे यहां से भाजपा ने प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व सांसद उदित राज को मैदान में उतारा है. वहीं, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर-एससी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. पंजाब के फतेहपुर साहिब से अमर सिंह को टिकट दिया है. अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला को मैदान में उतारा है.
पार्टी ने अपने अखिल भारतीय किसान विंग के प्रमुख सुखपाल सिंह खैहरा को संगरूर लोकसभा सीट से और जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से नामांकित किया है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में शिअद प्रमुख की पत्नी हरसिमरत कौर बादल कर रही हैं. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद लोकसभा सीट से उज्जवल रेवती रमण सिंह के नाम की घोषणा की.
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा है. पार्टी ने राज्य की मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को खड़ा किया है. विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे हैं जो मंडी से मौजूदा सांसद भी हैं.
ओडिशा की 75 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित : वहीं, कांग्रेस ने रविवार को ओडिशा की 75 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मौजूदा सूची में कई दिग्गजों को उतारा है. पार्टी ने जहां आनंदपुर सीट से जयदेव जेना को टिकट दिया है, वहीं पूर्व पीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक भंडारीपोखरी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसी तरह पार्टी ने बांकी से देबाशीष पटनायक और भद्रक से असित पटनायक को टिकट दिया है.