नई दिल्ली : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को जारी की. इस लिस्ट में कांग्रेस ने गुजरात की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसमें सुरेंद्रनगर (गुजरात) रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ (गुजरात) हीरा भाई जोटवा के अलावा वडोदरा (गुजरात) से जसपाल सिंह पोधियार पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बताया जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए.
कांग्रेस अब तक कुल 235 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले पार्टी ने 12 अलग-अलग सूचियों में 232 उम्मीदवार घोषित किए थे. इससे पहले कांग्रेस ने ओडिशा में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस ने राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से 49 और 21 लोकसभा क्षेत्रों में से आठ के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. ओडिशा में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे जो चार चरणों 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
सूची के अनुसार, मौजूदा सांसद सप्तगिरी शंकर उलाका को कोरापुट लोकसभा क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया गया. आदिवासी बहुल लोकसभा सीट पर जॉर्ज तिर्की का मुकाबला बीजेडी के पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान दिलीप टिर्की और भाजपा के चार बार के सांसद जुएल ओरम से होगा. वहीं प्रसिद्ध अभिनेता मनोज मिश्रा को बोलांगीर से मैदान में उतारा गया है, जबकि अमीर चंद नायक कंधमाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा प्रत्याशियों की सूची के अनुसार, कलाहांडी से द्रौपदी माझी, नबरंगपुर से भुजबल माझी, बेरहामपुर से रश्मिरंजन पट्टनायक और बरगढ़ से संजय भोई को कांगेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की नई सूची, वाईएस शर्मिला को कडपा और तारिक अनवर को कटिहार से टिकट