रायपुर: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ रायपुर की सड़कों पर हल्ला बोला. प्रदर्शन की अगुवाई छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पीसीसी दीपक बैज ने की. इसके अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई नेता इसमें शामिल हुए.
कांग्रेसी नहीं घेर पाए विधानसभा: विधानसभा घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने अवंती बाई चौक के पास रोक दिया. यहां से कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन आगे नहीं बढ़ पाया. अवंती बाई चौक पर कांग्रेस और पुलिस के बीच थोड़ी झड़प भी हुई. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई.
"छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरे तौर पर खत्म हो चुकी है. यहां की सरकार गहरी नींद में सो रही है. उसे जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है और यही वजह है कि लगातार राज्य में हत्या अपहरण लूट बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रोजगार को लेकर जो भी बातें की गई थी एक भी बातों को पूरा नहीं किया गया है. शिक्षा का स्तर भी राज्य में लगातार गिर रहा है. यह तमाम चीज रोकने में भाजपा की सरकार नाकाम रही है. सरकार को यह समझ जाना चाहिए कि जनता इस चीज को देख रही है. हम यह वादा करते हैं कि सो रही सरकार को हम जगा देंगे.": सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी
पीसीसी चीफ ने साय सरकार पर किया अटैक: प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साय सरकार पर अटैक किया. उन्होंने साय सरकार को घबराई हुई सरकार करार दिया है.
"सरकार का कंट्रोल कानून व्यवस्था पर से खत्म हो गया है. यही वजह है की हत्या लूट अपहरण बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार राज्य में बढ़ रही है. जिसे रोक पाने में सरकार पूरी तरह से फेल है.हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उसके बाद सरकार अपनी पूरी ताकत से हमारे इस आयोजन को फेल करने में लगी हुई है.": दीपक बैज, पीसीसी चीफ
"जिस तरीके से सरकार की कार्य प्रणाली दिख रही है. उसे यह लगता है कि कि सरकार को आम जनता से कोई मतलब नहीं है. छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार रिमोट कंट्रोल की सरकार है. इसे जो आदेश मिलता है बस वही यहां किया जाता है. आम जनता के हितों को ध्यान में न रखना यह लगातार छत्तीसगढ़ में दिख रहा है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है." : भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई दिखा. कांग्रेस नेताओं के साथ कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी की एकजुटता दिखाते नजर आए.
कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता विधानसभा का घेराव कर पाने में सफल नहीं हो पाए क्योंकि पुलिस ने उन्हें बीच में रोक दिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें कीं, क्योंकि उन्होंने लोधी पारा चौक में एक बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की.सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाजपा शासित राज्य में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाया.