नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा बेल्ट में एक जनसभा को संबोधित करते समय तबीयत बिगड़ गई. इसके चलते खड़गे ने कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा, जिससे मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेता उनके सपोर्ट के लिए उनके आसपास इकट्ठा हो गए.
कुछ देर रुकने के बाद खड़गे मंच पर वापस आए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बारे में तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, "हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे. मैं 83 साल का हूं. मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं, मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा नहीं दिया जाता."
#WATCH | Jammu and Kashmi: Congress President Mallikarjun Kharge became unwell while addressing a public gathering in Kathua. pic.twitter.com/OXOPFmiyUB
— ANI (@ANI) September 29, 2024
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
Prime Minister Narendra Modi spoke to Congress President Mallikarjun Kharge and enquired about his health.
— ANI (@ANI) September 29, 2024
(file pics) pic.twitter.com/rRcznOHciz
बैठक को संबोधित करते समय हुए अस्वस्थ्य
इस संबंध में कर्नाटक के मंत्री और मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते समय थोड़ी अस्वस्थता महसूस हुई. उनकी मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है. उनका ब्लड प्रेशर लो है. फिलहा वह ठीक हैं... उनका संकल्प और लोगों की शुभकामनाएं उन्हें मजबूत बनाए हुए हैं."
Congress President Sri @kharge felt slightly unwell while addressing a public meeting in Jasrota, Jammu & Kashmir.
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) September 29, 2024
He has been checked upon by his medical team and apart from slightly low blood pressure, he is doing well.
Extremely grateful for everyone's concern.
His…
खड़गे की हालात स्थिर
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस नेताओं के हवाले से बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे की हालत अब स्थिर है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. खड़गे कठुआ में आतंकवादियों के साथ चल रहे ऑपरेशन में शहीद हुए हेड कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दे रहे थे. इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और एक आतंकवादी मारा गया है.