ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी भंग की, चुनाव नतीजों के बाद बड़ा फैसला - Congress Dissolves Odisha Unit - CONGRESS DISSOLVES ODISHA UNIT

Congress President Mallikarjun Kharge dissolves Odisha Unit: कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से पार्टी की ओडिशा इकाई को भंग कर लिया है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस हाईकमान ने यह फैसला लिया है.

Congress President Mallikarjun Kharge dissolves Odisha Uni
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे - शरत पटनायक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 7:15 PM IST

भुवनेश्वर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भंग कर दिया है. इस फैसले के बाद प्रदेश अध्यक्ष, पीसीसी पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति, जिला/ब्लॉक, मंडल कांग्रेस समिति, फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों का नए सिरे से चयन या गठन किया जाएगा. नए जिला अध्यक्ष नियुक्त होने तक मौजूदा पदाधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने यह फैसला लिया है. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि खड़गे ने तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूरी तरह से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष, पीसीसी, पदाधिकारी और कार्यकारी समिति, जिला/ब्लॉक/मंडल कांग्रेस समितियां, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ शामिल हैं. वर्तमान में शरत पटनायक ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष थे.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मिशन विफल
बता दें, हाल में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मिशन 9 से 90 शुरू किया था. लेकिन शरत पटनायक के नेतृत्व में यह मिशन विफल रहा. कांग्रेस राज्य में सिर्फ 14 विधानसभा सीटें जीत पाई, जबकि एकमात्र कोरापुट लोकसभा सीट पर कब्जा करके खुद को पूरी तरह से खत्म होने से बचा लिया. कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में भी जादू दिखाने में विफल रही.

कौन होगा नया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
अब यह सवाल उठ रहा है कि ओडिशा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास और पूर्व विधायक मोहम्मद मोकीम पीसीसी अध्यक्ष की दौड़ में हैं. इसी तरह पूर्व पीसीसी अध्यक्ष जयदेव जेना के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें- संसद सत्र: फिर दिखेगा राहुल गांधी का आक्रामक अंदाज, जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

भुवनेश्वर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भंग कर दिया है. इस फैसले के बाद प्रदेश अध्यक्ष, पीसीसी पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति, जिला/ब्लॉक, मंडल कांग्रेस समिति, फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों का नए सिरे से चयन या गठन किया जाएगा. नए जिला अध्यक्ष नियुक्त होने तक मौजूदा पदाधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने यह फैसला लिया है. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि खड़गे ने तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूरी तरह से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष, पीसीसी, पदाधिकारी और कार्यकारी समिति, जिला/ब्लॉक/मंडल कांग्रेस समितियां, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ शामिल हैं. वर्तमान में शरत पटनायक ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष थे.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मिशन विफल
बता दें, हाल में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मिशन 9 से 90 शुरू किया था. लेकिन शरत पटनायक के नेतृत्व में यह मिशन विफल रहा. कांग्रेस राज्य में सिर्फ 14 विधानसभा सीटें जीत पाई, जबकि एकमात्र कोरापुट लोकसभा सीट पर कब्जा करके खुद को पूरी तरह से खत्म होने से बचा लिया. कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में भी जादू दिखाने में विफल रही.

कौन होगा नया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
अब यह सवाल उठ रहा है कि ओडिशा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास और पूर्व विधायक मोहम्मद मोकीम पीसीसी अध्यक्ष की दौड़ में हैं. इसी तरह पूर्व पीसीसी अध्यक्ष जयदेव जेना के नाम पर भी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें- संसद सत्र: फिर दिखेगा राहुल गांधी का आक्रामक अंदाज, जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.