भुवनेश्वर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भंग कर दिया है. इस फैसले के बाद प्रदेश अध्यक्ष, पीसीसी पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति, जिला/ब्लॉक, मंडल कांग्रेस समिति, फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों का नए सिरे से चयन या गठन किया जाएगा. नए जिला अध्यक्ष नियुक्त होने तक मौजूदा पदाधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने यह फैसला लिया है. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि खड़गे ने तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पूरी तरह से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष, पीसीसी, पदाधिकारी और कार्यकारी समिति, जिला/ब्लॉक/मंडल कांग्रेस समितियां, फ्रंटल संगठन, विभाग और प्रकोष्ठ शामिल हैं. वर्तमान में शरत पटनायक ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष थे.
Hon'ble Congress President has approved the proposal of the complete dissolution of the Odisha Pradesh Congress Committee, with immediate effect.
— Odisha Congress (@INCOdisha) July 21, 2024
The current DCC Presidents will serve as acting Presidents until new DCC Presidents are appointed. pic.twitter.com/YOCQA0l3ma
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मिशन विफल
बता दें, हाल में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मिशन 9 से 90 शुरू किया था. लेकिन शरत पटनायक के नेतृत्व में यह मिशन विफल रहा. कांग्रेस राज्य में सिर्फ 14 विधानसभा सीटें जीत पाई, जबकि एकमात्र कोरापुट लोकसभा सीट पर कब्जा करके खुद को पूरी तरह से खत्म होने से बचा लिया. कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में भी जादू दिखाने में विफल रही.
कौन होगा नया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
अब यह सवाल उठ रहा है कि ओडिशा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास और पूर्व विधायक मोहम्मद मोकीम पीसीसी अध्यक्ष की दौड़ में हैं. इसी तरह पूर्व पीसीसी अध्यक्ष जयदेव जेना के नाम पर भी चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें- संसद सत्र: फिर दिखेगा राहुल गांधी का आक्रामक अंदाज, जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी