ETV Bharat / bharat

Jharkhand Assembly Elections 2024: सबका साथ लेकर पीएम मोदी ने किया सबका सत्यानाश: मल्लिकार्जुन खड़गे - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

रांची के ओरमांझी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा की. उन्होंने प्रधानमंत्री और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

रांची में आज उन्होंने एक सभा को संबोधित किया
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेताओं के साथ मंच पर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 7:58 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में रांची जिले में पड़ने वाले दो विधानसभा सीट खिजरी और सिल्ली में 20 नवंबर को मतदान होना है, लिहाजा सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज ओरमांझी ब्लॉक मैदान में चुनावी सभा की और खिजरी विधानसभा सीट से इंडिया ब्लॉक के कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कच्छप के लिए जनता से समर्थन मांगा.

जामताड़ा से चुनावी सभा कर हेलीकॉप्टर से रांची पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कर्नाटक राज्य से आता हूं और पहली बार यहां चुनावी सभा के लिए आया हूं. हमारी सभा में जो भी आये हैं उन सबका स्वागत है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह भीड़ बताती है कि हम खिजरी भी जीत गए हैं. जिस तरह से आधी आबादी का समर्थन उनके उम्मीदवार को मिला है उसका संदेश साफ है.

रांची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)

हमारे संविधान में बिरसा मुंडा सिदो कान्हू की विरासत दिखती हैः खड़गे

अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे महापुरुषों के त्याग और बलिदान से हमें वोट देने का अधिकार मिला. उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान के रचनाकार हैं तो वहीं जवाहर लाल नेहरू ने लोकतंत्र को मजबूत किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि जो देश की आजादी के लिए कभी नहीं लड़े, न कभी दूसरों की समस्याओं के लिये आगे आए और न कभी लड़े, वह आज सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 75 वर्ष पहले दलित, आदिवासी, पिछड़ों के पास कहां कोई वोट मांगने जाता था लेकिन बाबा साहब के बनाये संविधान में वोट का जो अधिकार मिला उससे स्थितियां बदली. घर घर आने की शक्ति कांग्रेस और संविधान ने दी. मोदी जी संविधान को लाल रंग की किताब बताते हैं, संविधान को अपने पास रखने वाले को शहरी नक्सली बताते हैं, जो बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि हमारा लिखित संविधान है हम कोरे कागज को संविधान क्यों बताएंगे.

उन्होंने कहा कि मोदी-शाह के खिलाफ जो भी कोई बात करता है, लिखता है या उनकी गलतियां बताता है तो उसे अंदर कर दिया जाता है. आज फ्रीडम ऑफ स्पीच समाप्त हो गई है. आदिवासी, दलित, महिला, अल्पसंख्यक पर अन्याय होने पर भी मोदी का मुंह नहीं खुलता. कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल में हम अपनी गारंटी पूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी गरीबों के लिए है, इसलिए मोदी जी को परेशानी हो रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि, मोदी जी पहले 15 लाख दो. नौजवान साथियों को 11 वर्ष में 22 करोड़ नौकरी कहां गयी वह पहले दो. कांग्रेस झूठ नहीं बोलती. भाजपा मिथ्या प्रचार करती है. नोटबंदी से क्या हुआ यह मोदी और भाजपा को बताना चाहिए. किसानों की आमदनी दोगुनी हुई क्या? उन्होंने कहा कि मोदी जी आपने जनता के लिए क्या किया है यह सबको बताना चाहिए.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि झूठ बोलने वालों को सत्ता से दूर रखें, इसकी अपील करने आये हैं. हम झूठ नहीं बोलते अपनी उपलब्धियों को बताकर समर्थन मांगने आये हैं. हम सरकार बनने पर 07 किलो प्रति माह राशन देंगे और 2500₹ हर महीने महिलाओं को देंगे. हमें संविधान की रक्षा करनी है. गिद्ध की तरह भाजपा के कई हेलीकॉप्टर घूम रहे हैं और हमारे हेलिकॉप्टर को रोका जाता है. आज भी अमित शाह के नाम पर 20 मिनट तक रोका गया.

बीजेपी की चाल खतरनाक- खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाषण के दौरान कहा कि बीजेपी की चाल बहुत खतरनाक है. यह काम नहीं करते सिर्फ झूठ बोलते हैं. एक आदिवासी मुख्यमंत्री को षड़यंत्र कर जेल में डालते हैं, केवल हमारे लोगों को ही जेल में क्यों डालते हैं. हमें भाजपा वाले कुचलना चाहते हैं लेकिन मोदी जी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. चंपाई सोरेन अब भाजपा में जाकर उल्टी बात करने लगे हैं. चंपाई सोरेन जैसे बहुत से लोग हैं जो दल बदली करते हैं. मोदी जी भी गलत बात करेंगे, वह जल, जंगल और जमीन को लूटेंगे और दूसरों को देंगे. छत्तीसगढ़ में अडानी के लिए 9 लाख पेड़ काट दिए गये हैं जिस का लोगों को पता नहीं है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देश को तोड़ने वाले लोग हैं. पहले भाजपा खुद अच्छा बने. दलितों, आदिवासी और माइनॉरिटीज व पिछड़े बच्चों के लिए कुछ नहीं है भाजपा के पास, सिर्फ लोगों को डरा धमका कर राज करना चाहते हैं.

घुसपैठियों को रोकना मोदी सरकार का काम या हमारे सामने रोना- मल्लिकार्जुन

कांग्रेस नेता ने कहा कि घुसपैठियों की बात कहकर भाजपा लोगों को डरा रही है, लेकिन आपको डरना नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घुसपैठियों को रोकने में अक्षम और कमजोर सरकार दिल्ली में हैं. गलत नीतियों की वजह से सभी परेशान हैं. गोड्डा में पीएम ने झूठ बोला कि आवास योजना को राज्य सरकार ने पूरा नहीं होने दिया जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार पैसे नहीं दे रही है, यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है. मोदी जी की नीति गरीब को और गरीब तथा अमीरों को और अमीर बनने की है. 5% लोगों के पास 62%संपति और गरीब 50 % लोगों के पास केवल 30% संपत्ति है. सबका साथ लेकर सबका सत्यानाश मोदी ने किया है.

मल्लिकार्जुन ऐसे नेता जो मोदी से आंख में आंख मिलाकर बात करते हैं- सुबोधकांत सहाय

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे को देश का बड़ा दलित नेता और नरेंद्र मोदी से आंख में आंख मिलाकर बात करने वाला नेता बताते हुए कहा कि भाजपाइयों को एक धक्का देकर राज्य से बाहर कर देना है.

पेट और जेब दोनों भरा- रामेश्वर उरांव

वहीं राज्य के वित्त मंत्री एवं विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले चुनाव में आपने महागठबंधन की सरकार बनाई. हरा राशन कार्ड बनाकर 25 लाख लोगों को राहत दी, यूनिवर्सल पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली बिल माफ, बकाया बिजली बिल भी माफ किया. वित्त मंत्री ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि बहेलिया आएगा, दाना डालेगा, जाल बिछाएगा लेकिन आपको जाल में फंसना नहीं है. अगर आपको अपनी जल, जंगल और जमीन को बचाना है तो भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है.ॉ

केशव महतो कमलेश

कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश ने कहा कि हमारी एक ही अपील है कि इंडिया गठबंधन की फिर से सरकार बनाने का संकल्प लेकर यहां से लौटें.

हम जुमला नहीं काम के बल पर वोट मांगने आए हैं- गुलाम अहमद मीर
चुनाव के आखिरी पड़ाव की चुनावी सभा में 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है, पहले चरण में उत्साह के साथ वोटिंग हुई है. दूसरे चरण में 38 सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है, एक एक वोटर निकल कर वोट करें और अधिकतम वोट का रिकॉर्ड खिजरी में बनना चाहिए. खिजरी के लिए राजेश कच्छप से अच्छा उम्मीदवार नहीं है. 1वोट से आपको 7 गारंटी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

जामताड़ा के कर्माटांड़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी जनसभा LIVE

पहले फेज में महिला मतदाताओं ने दिखाया ज्यादा दम, वोटिंग में पुरुषों से रहीं आगे

पहले फेज में 2019 चुनाव की तुलना में ज्यादा हुआ मतदान

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में रांची जिले में पड़ने वाले दो विधानसभा सीट खिजरी और सिल्ली में 20 नवंबर को मतदान होना है, लिहाजा सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज ओरमांझी ब्लॉक मैदान में चुनावी सभा की और खिजरी विधानसभा सीट से इंडिया ब्लॉक के कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कच्छप के लिए जनता से समर्थन मांगा.

जामताड़ा से चुनावी सभा कर हेलीकॉप्टर से रांची पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कर्नाटक राज्य से आता हूं और पहली बार यहां चुनावी सभा के लिए आया हूं. हमारी सभा में जो भी आये हैं उन सबका स्वागत है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह भीड़ बताती है कि हम खिजरी भी जीत गए हैं. जिस तरह से आधी आबादी का समर्थन उनके उम्मीदवार को मिला है उसका संदेश साफ है.

रांची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)

हमारे संविधान में बिरसा मुंडा सिदो कान्हू की विरासत दिखती हैः खड़गे

अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे महापुरुषों के त्याग और बलिदान से हमें वोट देने का अधिकार मिला. उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान के रचनाकार हैं तो वहीं जवाहर लाल नेहरू ने लोकतंत्र को मजबूत किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि जो देश की आजादी के लिए कभी नहीं लड़े, न कभी दूसरों की समस्याओं के लिये आगे आए और न कभी लड़े, वह आज सिर्फ चुनाव के वक्त आते हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 75 वर्ष पहले दलित, आदिवासी, पिछड़ों के पास कहां कोई वोट मांगने जाता था लेकिन बाबा साहब के बनाये संविधान में वोट का जो अधिकार मिला उससे स्थितियां बदली. घर घर आने की शक्ति कांग्रेस और संविधान ने दी. मोदी जी संविधान को लाल रंग की किताब बताते हैं, संविधान को अपने पास रखने वाले को शहरी नक्सली बताते हैं, जो बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि हमारा लिखित संविधान है हम कोरे कागज को संविधान क्यों बताएंगे.

उन्होंने कहा कि मोदी-शाह के खिलाफ जो भी कोई बात करता है, लिखता है या उनकी गलतियां बताता है तो उसे अंदर कर दिया जाता है. आज फ्रीडम ऑफ स्पीच समाप्त हो गई है. आदिवासी, दलित, महिला, अल्पसंख्यक पर अन्याय होने पर भी मोदी का मुंह नहीं खुलता. कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल में हम अपनी गारंटी पूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी गरीबों के लिए है, इसलिए मोदी जी को परेशानी हो रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि, मोदी जी पहले 15 लाख दो. नौजवान साथियों को 11 वर्ष में 22 करोड़ नौकरी कहां गयी वह पहले दो. कांग्रेस झूठ नहीं बोलती. भाजपा मिथ्या प्रचार करती है. नोटबंदी से क्या हुआ यह मोदी और भाजपा को बताना चाहिए. किसानों की आमदनी दोगुनी हुई क्या? उन्होंने कहा कि मोदी जी आपने जनता के लिए क्या किया है यह सबको बताना चाहिए.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि झूठ बोलने वालों को सत्ता से दूर रखें, इसकी अपील करने आये हैं. हम झूठ नहीं बोलते अपनी उपलब्धियों को बताकर समर्थन मांगने आये हैं. हम सरकार बनने पर 07 किलो प्रति माह राशन देंगे और 2500₹ हर महीने महिलाओं को देंगे. हमें संविधान की रक्षा करनी है. गिद्ध की तरह भाजपा के कई हेलीकॉप्टर घूम रहे हैं और हमारे हेलिकॉप्टर को रोका जाता है. आज भी अमित शाह के नाम पर 20 मिनट तक रोका गया.

बीजेपी की चाल खतरनाक- खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाषण के दौरान कहा कि बीजेपी की चाल बहुत खतरनाक है. यह काम नहीं करते सिर्फ झूठ बोलते हैं. एक आदिवासी मुख्यमंत्री को षड़यंत्र कर जेल में डालते हैं, केवल हमारे लोगों को ही जेल में क्यों डालते हैं. हमें भाजपा वाले कुचलना चाहते हैं लेकिन मोदी जी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. चंपाई सोरेन अब भाजपा में जाकर उल्टी बात करने लगे हैं. चंपाई सोरेन जैसे बहुत से लोग हैं जो दल बदली करते हैं. मोदी जी भी गलत बात करेंगे, वह जल, जंगल और जमीन को लूटेंगे और दूसरों को देंगे. छत्तीसगढ़ में अडानी के लिए 9 लाख पेड़ काट दिए गये हैं जिस का लोगों को पता नहीं है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी देश को तोड़ने वाले लोग हैं. पहले भाजपा खुद अच्छा बने. दलितों, आदिवासी और माइनॉरिटीज व पिछड़े बच्चों के लिए कुछ नहीं है भाजपा के पास, सिर्फ लोगों को डरा धमका कर राज करना चाहते हैं.

घुसपैठियों को रोकना मोदी सरकार का काम या हमारे सामने रोना- मल्लिकार्जुन

कांग्रेस नेता ने कहा कि घुसपैठियों की बात कहकर भाजपा लोगों को डरा रही है, लेकिन आपको डरना नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घुसपैठियों को रोकने में अक्षम और कमजोर सरकार दिल्ली में हैं. गलत नीतियों की वजह से सभी परेशान हैं. गोड्डा में पीएम ने झूठ बोला कि आवास योजना को राज्य सरकार ने पूरा नहीं होने दिया जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार पैसे नहीं दे रही है, यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है. मोदी जी की नीति गरीब को और गरीब तथा अमीरों को और अमीर बनने की है. 5% लोगों के पास 62%संपति और गरीब 50 % लोगों के पास केवल 30% संपत्ति है. सबका साथ लेकर सबका सत्यानाश मोदी ने किया है.

मल्लिकार्जुन ऐसे नेता जो मोदी से आंख में आंख मिलाकर बात करते हैं- सुबोधकांत सहाय

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे को देश का बड़ा दलित नेता और नरेंद्र मोदी से आंख में आंख मिलाकर बात करने वाला नेता बताते हुए कहा कि भाजपाइयों को एक धक्का देकर राज्य से बाहर कर देना है.

पेट और जेब दोनों भरा- रामेश्वर उरांव

वहीं राज्य के वित्त मंत्री एवं विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले चुनाव में आपने महागठबंधन की सरकार बनाई. हरा राशन कार्ड बनाकर 25 लाख लोगों को राहत दी, यूनिवर्सल पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली बिल माफ, बकाया बिजली बिल भी माफ किया. वित्त मंत्री ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि बहेलिया आएगा, दाना डालेगा, जाल बिछाएगा लेकिन आपको जाल में फंसना नहीं है. अगर आपको अपनी जल, जंगल और जमीन को बचाना है तो भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है.ॉ

केशव महतो कमलेश

कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश ने कहा कि हमारी एक ही अपील है कि इंडिया गठबंधन की फिर से सरकार बनाने का संकल्प लेकर यहां से लौटें.

हम जुमला नहीं काम के बल पर वोट मांगने आए हैं- गुलाम अहमद मीर
चुनाव के आखिरी पड़ाव की चुनावी सभा में 43 सीटों पर चुनाव हो चुका है, पहले चरण में उत्साह के साथ वोटिंग हुई है. दूसरे चरण में 38 सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है, एक एक वोटर निकल कर वोट करें और अधिकतम वोट का रिकॉर्ड खिजरी में बनना चाहिए. खिजरी के लिए राजेश कच्छप से अच्छा उम्मीदवार नहीं है. 1वोट से आपको 7 गारंटी मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः

जामताड़ा के कर्माटांड़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी जनसभा LIVE

पहले फेज में महिला मतदाताओं ने दिखाया ज्यादा दम, वोटिंग में पुरुषों से रहीं आगे

पहले फेज में 2019 चुनाव की तुलना में ज्यादा हुआ मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.