ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली; अर्जुन पासी के परिजनों से मिले, 10 दिन पहले कर दी गई थी हत्या - Rahul Gandhi Visit Raebareli - RAHUL GANDHI VISIT RAEBARELI

अर्जुन पासी की 10 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले में 6 लोगों गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. सातवां आरोपी विशाल सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है. वह अभी फरार है. परिजन लगातार विशाल की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 2:15 PM IST

रायबरेली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. सुबह एक विशेष विमान से वे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचे. उसके बाद वे सड़क मार्ग से नसीराबाद क्षेत्र में पिछवरिया गांव पहुंचे. यहां अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात की. अर्जुन पासी की 10 दिन पहले हत्या कर दी गई थी. राहुल गांधी के साथ अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता भी थे.

बता दें कि अर्जुन पासी की 10 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले में 6 लोगों गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. सातवां आरोपी विशाल सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है. वह अभी फरार है. परिजन लगातार विशाल की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं.

अर्जुन की हत्या का मामला सवर्ण बनाम दलित हो गया है. भीम आर्मी प्रमुख व नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए दिए जाने की मांग उठाई है. इससे पहले 18 अगस्त को अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी घर पहुंचा था.

कांग्रेस सांसद ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया था और घटना की जानकारी ली. शर्मा ने रिपोर्ट राहुल गांधी को दी थी. केएल शर्मा ने परिजनों से कहा था राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक टीम आप लोगों से मुलाकात करने के लिए भेजी है. राहुल गांधी और कांग्रेस के आपके साथ है. मामले को लेकर हमारा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेगा.

वहीं, 17 अगस्त को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज से सांसद आरके चौधरी की अगुवाई में 11 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी के घर भेजा था. नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी अपना एक प्रतिनिधि पीड़ित के घर भेजा था. नेताओं ने परिवार की वीडियो कॉल पर चंद्रशेखर से बात भी कराई थी.

इसके बाद चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा था कि रायबरेली में अर्जुन पासी की हत्या बेहद दुखद है. अभी तक सभी हत्यारों की गिरफ्तार न होना प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा करता है. मैं पुलिस से सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अर्जुन के परिजन को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग करता हूं.

वही इस मामले में आरोपी विशाल सिंह के समर्थन में सवर्ण सेना व करणी सेना आ गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हजारों की संख्या में लामबंद होकर नेताओं ने इस मामले में निर्दोष को न फंसाए जाने की मांग की है और मामले की निष्पक्ष जांच करने की लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की 10 सीट पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी; मिल सकता है नया प्रदेश प्रभारी

रायबरेली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. सुबह एक विशेष विमान से वे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचे. उसके बाद वे सड़क मार्ग से नसीराबाद क्षेत्र में पिछवरिया गांव पहुंचे. यहां अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात की. अर्जुन पासी की 10 दिन पहले हत्या कर दी गई थी. राहुल गांधी के साथ अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता भी थे.

बता दें कि अर्जुन पासी की 10 दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले में 6 लोगों गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. सातवां आरोपी विशाल सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है. वह अभी फरार है. परिजन लगातार विशाल की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं.

अर्जुन की हत्या का मामला सवर्ण बनाम दलित हो गया है. भीम आर्मी प्रमुख व नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए दिए जाने की मांग उठाई है. इससे पहले 18 अगस्त को अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी घर पहुंचा था.

कांग्रेस सांसद ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया था और घटना की जानकारी ली. शर्मा ने रिपोर्ट राहुल गांधी को दी थी. केएल शर्मा ने परिजनों से कहा था राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक टीम आप लोगों से मुलाकात करने के लिए भेजी है. राहुल गांधी और कांग्रेस के आपके साथ है. मामले को लेकर हमारा प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेगा.

वहीं, 17 अगस्त को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज से सांसद आरके चौधरी की अगुवाई में 11 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी के घर भेजा था. नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी अपना एक प्रतिनिधि पीड़ित के घर भेजा था. नेताओं ने परिवार की वीडियो कॉल पर चंद्रशेखर से बात भी कराई थी.

इसके बाद चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा था कि रायबरेली में अर्जुन पासी की हत्या बेहद दुखद है. अभी तक सभी हत्यारों की गिरफ्तार न होना प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़ा करता है. मैं पुलिस से सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अर्जुन के परिजन को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग करता हूं.

वही इस मामले में आरोपी विशाल सिंह के समर्थन में सवर्ण सेना व करणी सेना आ गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हजारों की संख्या में लामबंद होकर नेताओं ने इस मामले में निर्दोष को न फंसाए जाने की मांग की है और मामले की निष्पक्ष जांच करने की लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी की 10 सीट पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी; मिल सकता है नया प्रदेश प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.