ETV Bharat / bharat

कश्मीर में आतंकी हमले पर सचिन पायलट बोले- निसंकोच होकर कदम उठाए सरकार - Doda terror attack - DODA TERROR ATTACK

कश्मीर में आतंकी हमलों की घटनाओं पर लगातार इजाफा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार निसंकोच होकर कठोर कदम उठाए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 8:36 PM IST

कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर सचिन पायलट ने चिंता जाहिर की (ETV Bharat jaipur)

जयपुर : कश्मीर में आतंकी हमलों की घटनाओं पर लगातार इजाफा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार निसंकोच होकर कठोर कदम उठाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

सचिन पायलट ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, पिछले कुछ सप्ताह में कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इस तरह की घटनाओं में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. सरकार को निसंकोच होकर कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों.

पढ़ें. राजस्थान के दो जवान शहीद : डोडा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शेखावाटी के जांबाजों ने दी सबसे बड़ी कुर्बानी - Doda Encounter

हालात सामान्य होने का दावा गलत निकला : सचिन पायलट ने कहा कि जो बार-बार दावा किया जाता था कि घाटी में सबकुछ ठीक है, स्थिति संतोषजनक और नियंत्रण में है. यह दावा कहीं न कहीं गलत साबित हो रहा है. अर्द्धसैनिक बल और सेना के जवान लगातार आतंकी हमलों का शिकार हो रहे हैं. इन हमलों में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

राजस्थान के दो जवानों सहित पांच ने गंवाई जान : बता दें कि कश्मीर के डोडा जिले के डेसा में ताजा आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हुए हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी भी इस घटना में शहीद हुआ है. चार जवानों में एक कैप्टन भी शामिल है, जबकि दो जवान राजस्थान के झुंझुनू जिले के हैं. हमले में झुंझुनू के सिपाही अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह शहीद हो गए.

कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर सचिन पायलट ने चिंता जाहिर की (ETV Bharat jaipur)

जयपुर : कश्मीर में आतंकी हमलों की घटनाओं पर लगातार इजाफा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार निसंकोच होकर कठोर कदम उठाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

सचिन पायलट ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, पिछले कुछ सप्ताह में कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इस तरह की घटनाओं में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. सरकार को निसंकोच होकर कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों.

पढ़ें. राजस्थान के दो जवान शहीद : डोडा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शेखावाटी के जांबाजों ने दी सबसे बड़ी कुर्बानी - Doda Encounter

हालात सामान्य होने का दावा गलत निकला : सचिन पायलट ने कहा कि जो बार-बार दावा किया जाता था कि घाटी में सबकुछ ठीक है, स्थिति संतोषजनक और नियंत्रण में है. यह दावा कहीं न कहीं गलत साबित हो रहा है. अर्द्धसैनिक बल और सेना के जवान लगातार आतंकी हमलों का शिकार हो रहे हैं. इन हमलों में जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.

राजस्थान के दो जवानों सहित पांच ने गंवाई जान : बता दें कि कश्मीर के डोडा जिले के डेसा में ताजा आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हुए हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी भी इस घटना में शहीद हुआ है. चार जवानों में एक कैप्टन भी शामिल है, जबकि दो जवान राजस्थान के झुंझुनू जिले के हैं. हमले में झुंझुनू के सिपाही अजय सिंह और बिजेंद्र सिंह शहीद हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.