नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा. इस चुनाव को लेकर आज शाम 5 बजे से चुनावी प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. इससे पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 23 मई को सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट और नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने लोगों से ज्यादा कनेक्ट होने के लिए दिल्ली मेट्रो ट्रेन का सफर भी किया.
राहुल गांधी ने मेट्रो सफर की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, "मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ. साथी यात्रियों से मिल कर उनका हाल चाल पूछा- मुझे खुशी होती है यह देखकर कि दिल्ली में मेट्रो बनाने की हमारी पहल जनमानस के यातायात के लिए इतनी सुविधाजनक साबित हुई है."
राहुल ने मेट्रो में सफर करते हुए लोगों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली. कांग्रेस नेता ने मेट्रो का सफर उस वक्त किया जब वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में दिलशाद गार्डन में रैली करने के बाद मंगोलपुरी की रैली में जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कन्हैया कुमार भी मेट्रो सफर में साथ थे.
बता दें, दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. सात में से तीन सीटों पर कांग्रेस तो चार पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. नॉर्थ ईस्ट से कन्हैया कुमार चुनावी मैदान में हैं तो नॉर्थ वेस्ट सीट से डॉ. उदित राज चुनावी दंगल में है.
चांदनी चौक लोकसभा सीट से जेपी अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी पहले ही जेपी अग्रवाल की सीट पर रैली को संबोधित कर चुके हैं. बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली मेट्रो से कई बार सफर कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: